11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगजीवन स्टेडियम में कल प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला करेंगे झंडोत्तोलन

भभुआ सदर : बुधवार को मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को जगजीवन स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल किया गया. फाइनल रिहर्सल में निर्धारित समय से छह मिनट विलंब से प्रभारी डीएम सुमन कुमार जगजीवन स्टेडियम पहुंचे. वहीं निर्धारित समय से तीन मिनट विलंब से झंडोत्तोलन किया गया. रिहर्सल के लिए सुबह आठ बज […]

भभुआ सदर : बुधवार को मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को जगजीवन स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल किया गया. फाइनल रिहर्सल में निर्धारित समय से छह मिनट विलंब से प्रभारी डीएम सुमन कुमार जगजीवन स्टेडियम पहुंचे. वहीं निर्धारित समय से तीन मिनट विलंब से झंडोत्तोलन किया गया. रिहर्सल के लिए सुबह आठ बज कर 50 मिनट पर परेड के सलामी का समय निर्धारित किया गया था. वहीं झंडोत्तोलन का समय नौ बजे निर्धारित किया गया था.

लेकिन, डीएम के प्रभार में एडीएम सुमन कुमार निर्धारित समय से छह मिनट विलंब से पहुंचे. जबकि, एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन रिहर्सल में परेड के निरीक्षण के लिए 08:35 पर ही जगजीवन स्टेडियम में पहुंच गये थे. निर्धारित समय आठ बज कर 50 मिनट पर जब प्रभारी डीएम सुमन कुमार नहीं पहुंचे तो एसपी सहित परेड के लिए तैनात जवानों को उनका इंतजार करना पड़ा.

निर्धारित समय के छह मिनट विलंब से परेड के निरीक्षण का कार्यक्रम शुरू हुआ तो झंडोत्तोलन में तीन मिनट का विलंब हो गया. जबकि, परंपरा के मुताबिक फाइनल रिहर्सल ठीक उसी तरह से होता है. जिस तरह से कि मुख्य आयोजन के दिन कार्यक्रम को होना रहता है. प्रभारी डीएम के निर्धारित समय से लेट होने पर थोड़ी देर के लिए जगजीवन स्टेडियम में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी. 72वें स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को मंत्री, अधिकारी सहित पूरा जिला कदमताल के साथ तिरंगे को सलामी देगा.

इसको लेकर जिले भर में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. परेड के निरीक्षण के दौरान एसपी ने पूर्वाभ्यास परेड का नेतृत्व कर रहे सार्जेंट मेजर संतोष ओझा को शामिल सैप, डीएपी, जिला बल सहित एनसीसी, बालिका विद्यालय की शामिल छात्राओं को अपने स्थान से कुछ हट कर खड़ा करने का निर्देश दिया. परेड में शामिल जवानों की सलामी लेने के बाद डीएम व एसपी ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान एएसपी मुख्यालय अनंत कुमार राय, एसडीओ भभुआ कुमारी अनुपम सिंह, एसडीपीओ अजय प्रसाद, एमटी सार्जेंट मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष भभुआ सत्येंद्र राम, अधिवक्ता व उदघोषक मो कलीम, मौजूद रहे.

प्रभारी मंत्री करेंगे जगजीवन स्टेडियम में झंडोत्तोलन : गौरतलब है कि बुधवार को 72वें स्वतंत्रता दिवस पर कैमूर के जगजीवन स्टेडियम भभुआ में जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला द्वारा सुबह ठीक नौ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस दौरान 08:55 बजे परेड का निरीक्षण करने के बाद झंडे को सलामी दी जायेगी. इसके बाद प्रभारी मंत्री का संबोधन और विभिन्न स्कूलों के देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस खास मौके पर डीएम एसपी के अलावे जिले के सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी और जिले के लोग भी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति, स्वच्छता और स्वतंत्रता दिवस पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
सबसे पहले निकलेगी प्रभातफेरी
स्वतंत्रता दिवस के दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से होगी. शिक्षा विभाग की देखरेख में प्रात: छह बजे पटेल चौक से कैमूर स्तंभ तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा पदाधिकारी व राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं उनके जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. शहर के चौक, चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. बच्चों की सुरक्षा व आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए पुलिस व मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं प्रभातफेरी के दौरान बच्चों को नींबू-पानी पिलाने की व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी. इस वर्ष 15 अगस्त की खास बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस की शाम लिच्छवी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं आकर्षक कार्यक्रम देंगी. इस वर्ष झंडोत्तोलन के बाद स्कूलों का कार्यक्रम जगजीवन स्टेडियम में आयोजित नहीं होगा. जगजीवन स्टेडियम में सिर्फ एक देशभक्ति थीम डांस होगा.
तीन बजे से आयोजित होगा फुटबॉल मैच
बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद जगजीवन स्टेडियम में मेजबान कैमूर और यूपी के गाजीपुर जिले के फुटबॉल टीम के बीच मैच का आयोजन किया जायेगा. इस मैच से पहले जिले के अधिकारियों और जनता के बीच आपस में फैंसी फुटबॉल मैच होगा. फुटबॉल मैच कैमूर और गाजीपुर का मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. वहीं फैंसी मैच दो बजे से निर्धारित किया गया है.
कब कहां होगा झंडोत्तोलन
09:00 बजे – जगजीवन स्टेडियम भभुआ
10:00 – जिलाधिकारी कार्यालय
10:10 – जिला परिषद कार्यालय
10:15 – विकास भवन
10:40 – अनुमंडल कार्यालय
10:50 – भभुआ थाना
11:10 – पुलिस लाइन
12 बजे जगजीवन स्टेडियम में होगी पेंटिंग प्रतियोगिता
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद जगजीवन स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उक्त पेंटिंग प्रतियोगिता में वर्ग नौं एवं 10 की छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगी. उक्त प्रतियोगिता में टॉप करनेवाले तीन छात्र-छात्राओं को लिच्छवी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें