भभुआ : जिले के सोनहन थानाक्षेत्र के पनगइया गांव में महज पेड़ से दातुन तोड़ लेने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये और इस दौरान जम कर चले लाठी डंडे से तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी गंभीर रूप से घायल हुई महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां, भर्ती कर सभी का इलाज किया गया. घायलों में पनगइया गांव निवासी शिवमूरत बिंद का बेटा कालू बिंद, पत्नी नंदनी देवी, मां कुमारी देवी, राजमोहन बिंद की पत्नी अनिता देवी बतायी जाती है. मामले को लेकर घायल हुए कल्लू बिंद ने सोनहन थाने में गांव के ही रामायण बिंद, शिवमूरत बिंद, राजू बिंद, छठ्ठु बिंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह लगभग साढ़े छह बजे उनका बेटा धर्म कुमार गांव के नीम के पेड़ पर चढ़ कर दातुन तोड़ रहा था. इसी दौरान उक्त सभी आरोपियों द्वारा उसके बेटे को दातुन तोड़ने को लेकर मारा पीटा जाने लगा. जब बेटे को पीटते देख वह और उसका परिवार उसे बचाने गया. तो उनपर भी लाठी डंडे का वार कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इसमें उसकी पत्नी व मां के हाथ भी तोड़ दिये गये है. इस मामले में सोनहन थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है.