नयी दिल्ली : जेएनयू ( जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी) के छात्र उमर खालिद पर दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के बाहर गोली चली. गोली किसने चलायी इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. इस हमले से खालिद बाल- बाल बच गये. गोली चलने के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया.
खालिद एक कार्यक्रम के सिलसिले में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद थे जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी. इस कार्यक्रम से पहले ही उमर पर फायरिंग हुई. ध्यान रहे कि कुछ दिनों पहले ही खालिद को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. धमकी देने वाले ने खुद की पहचान फरार गैंगेस्टर रवि पुजारी बताया था.