10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर पहुंचे तीन लाख से अधिक कांवरिये सुल्तानगंज से िरकॉर्ड डाक बम चले

देवघर : सुनिए सुनील बम. हां अनिल बम. जलसार से सिंघवा तक पहुंचा गया. वहां कतार दो किलोमीटर तक लंबा बताया गया. अबतक पांच से छह किलोमीटर चल चुका हूं, लेकिन कतार खत्म ही नहीं हो रही है. रुकिये सुनील बम! पुलिस वाले से पूछते हैं. तबे सही जानकारी मिलेगी. आयं हो सिपाही जी लाइन […]

देवघर : सुनिए सुनील बम. हां अनिल बम. जलसार से सिंघवा तक पहुंचा गया. वहां कतार दो किलोमीटर तक लंबा बताया गया. अबतक पांच से छह किलोमीटर चल चुका हूं, लेकिन कतार खत्म ही नहीं हो रही है. रुकिये सुनील बम! पुलिस वाले से पूछते हैं. तबे सही जानकारी मिलेगी. आयं हो सिपाही जी लाइन कब खत्म होगा.
जलसार मोड़ पर बताया गया कि लाइन दो किलोमीटर लंबा है, लेकिन खत्में नहीं हो रहा है. सिपाही जी भी सुनील व अनिल बम की हालत को देखते हुए कहते हैं थोड़े ही दूर है. जल्दी पहुंच जाइयेगा. फिर… दोनों ही कांवरिये ‘बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के जयघोष के साथ लाइन में आगे बढ़ने लगते हैं. यह नजारा सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा पर जलार्पण के लिए रविवार की रात से रूट लाइन में कतारबद्ध कांवरियों की यह स्थिति रात करीब 12.30 बजे दिखी.
यहीं नहीं रूटलाइन जलसार से बरमसिया मोड़ तक कांवरियों की भीड़ ज्यादा नहीं थी. रूटलाइन में गैप-गैप दिखा. कुमोदिनी घोष रोड से नंदन पहाड़ तक कांवरियों की जत्था लाइन में सोये नजर आये. नंदन पहाड़ रूट लाइन में कतारबद्ध होने के लिए कांवरियों का जत्था परमेश्वर दयाल रोड़, सर्कुलर रोड़, बेलाबगान, कालीबाड़ी होते हुए सिंघवा, कुमैठा की ओर लगातार बढ़ रहा था. बेलाबगान रूट लाइन में दबाव रस्सी के अंदर बढ़ने पर कांवरिये खुली सड़कों पर दौड़ लगाते नजर आये. लेकिन, ऑन ड्यूटी पुलिस बल की सक्रियता की वजह से कांवरियों को खुली सड़क से रस्सी के अंदर की कतार में करते रहे.
रिमझिम फुहार कांवरियों को तरोताजा करने के लिए काफी था. कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार माइकिंग हो रहा था. इससे पहले संताल परगना की आइजी सुमन गुप्ता, देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह कांवरियों के बढ़ते भीड़ को लेकर कुमैठा तक निरीक्षण कर दंडाधिकारियों, अधिकारियों व पुलिस के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे. ऑन ड्यूटी पुलिस जवान की सुस्ती के कारण सिंघवा रेल लाइन के नीचे कांवरियों की भीड़ संभाले नहीं संभल रही थी.
दो पहिया वाहन सहित प्रशासनिक गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. हालांकि सिंघवा पुलिया से पहले एसडीपीओ मोरचा संभाले नजर आये. वहां दो पहिया मोटरसाइकिल पर सवार सुरक्षा बलों का दस्ता मौजूद थे. लेकिन, आगे-पीछे के रूटलाइन में कांवरियों की भीड़ नियंत्रण में नहीं था. बाबा के जयघोष के साथ कुमैठा तक कांवरियों का जत्था लगातार आगे बढ़ता जा रहा था. करीब एक बजे के बाद कांवरिया कुमैठा होते हुए जलार्पण के लिए बनाये गये रूट लाइन में कतारबद्ध होते दिखे.
कुमैठा तक 15 किलोमीटर लंबी हुई कतार
आइजी सुमन गुप्ता सहित देवघर डीसी व एसपी देर रात तक कुमैठा तक निरीक्षण करते रहे
रूटलाइन जलसार से बरमसिया मोड़ तक कांवरिया की कतार में गैप ही गैप
बेलाबगान, नंदन पहाड़ तालाब, सिंघवा, चमारीडीह में था कांवरियों का दबाव
घरों से निकलकर स्थानीय लोग देर रात में कर रहे थे कांवरियों की सेवा
D

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें