@ गोड्डा लोस क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण मिला अवार्ड
@ सोसाइटी मैगजीन ने कराया 543 लोस क्षेत्र का सर्वे
मुख्य संवाददाता@देवघर
सोसाइटी मैगजीन ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को ‘सोसाइटी एक्सिलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया है. उन्हें यह पुरस्कार नयी दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में मशहूर एंकर रजत शर्मा, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और मैगजीन की प्रबंधकीय टीम ने दिया है. सांसद डॉ दुबे को यह अवार्ड उनके लोकसभा क्षेत्र में तेजी हो रहे बदलाव के कारण दिया गया है.
सांसद के प्रयास से ही गोड्डा लोस इलाके में शैक्षणिक, औद्योगिक, सड़क मार्ग, रेल मार्ग सहित अन्य विकास के काम हो रहे हैं. जिससे रोजगार के साधन व अवसर दोनों सृजित हुए हैं. डॉ निशिकांत के अलावा महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवर को भी सोसाइटी मैगजीन ने अवार्ड दिया है.
कैसे हुआ चयन
दरअसल, सोसाइटी मैगजीन ने देश के 543 लोकसभा क्षेत्र में एक सर्वे करवाया. सर्वे में देखा गया कि किस लोकसभा क्षेत्र में किसके प्रयास से तेजी से बदलाव हुआ है. विकास के काम हुए हैं. सोसाइटी ने पाया कि देश के जितने लोकसभा क्षेत्र हैं उनमें गोड्डा ही एक ऐसा लोस क्षेत्र है जहां पिछले 10 सालों में सबसे अधिक बदलाव देखा गया है, विकास के कार्य धरातल पर उतर रहे हैं.
जैसे गोड्डा में रेल, बेहतर पावर प्लांट, सड़क मार्ग, एयरपोर्ट, एम्स, पॉलिटेक्निक, कृषि महाविद्यालय, मेगा क्लस्टर,आइटीआइ, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, फूड क्राफ्ट इंस्टीच्यूट सहित कई योजनाएं धरातल उतरने को हैं. इससे रोजगार और व्यवसाय का दायरा बढ़ेगा. साथ ही गोड्डा लोस क्षेत्र जैसे पिछड़े इलाके का तेजी से विकास होगा. इसलिए सोसाइटी मैगजीन ने अवार्ड की कैटेगरी में गोड्डा लोस को चुना.