मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने एक तस्वीर रविवार को सोशल मीडिया पर शेयर की जिसपर फैंस की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. सलमान ने अपनी मां के साथ ट्विटर पर तस्वीर शेयर की और इसका कैप्शन लिखा-With the love of my life… यहां चर्चा कर दें कि वे अपने माता-पिता के बेहद ही करीब हैं.
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1028544332301623298?ref_src=twsrc%5Etfw
यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर सलमान ख़ान ने पिता सलीम ख़ान की एक दुर्लभ तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘मेरे डैडी सबसे हैंडसम हैं!’
My daddy the hamsommest ! pic.twitter.com/OvVsKpuFcb
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 7, 2018