जयपुर : राजस्थान का पहला गाय अभ्यारण्य बीकानेर के पास नापासर कस्बे में बनेगा. इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. अभ्यारण्य के इसी साल अस्तित्व में आने की उम्मीद है.
गौ-पालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि प्रस्तावित गाय अभ्यारण्य को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश रहेगी और सरकार चाहती है कि इस साल होने वाले चुनावों से पहले यह बनकर तैयार हो जाये.
यह भी पढ़ लें
भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक वीएस नायपॉल का लंदन में निधन
बेटी को अकेली छोड़ पूजा करने मंदिर गयी माँ, मामा ने नाबालिग भांजी का कर दिया रेप
12 अगस्त को हुई थी ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की शुरुआत
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से गौवंश के लिए यह अभ्यारण्य सरकार निजी क्षेत्र के साथ मिलकर बना रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने सोहनलालजी बुलादेवीजी ओझा गौशाला समिति के साथ समझौता किया है.
सरकार इस तरह की गौशालाओं के लिए अनुदान और जमीन लीज पर उपलब्ध कराती है. प्रबंधन का काम इस समिति के जिम्मे रहेगा.
सूत्रों के अनुसार, पूरी तरह गौवंश को समर्पित नापासर का गौ-अभ्यारण्य वन्यजीव अभ्यारण्य की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इसमें गायों की सार संभाल की सभी आधुनिक व्यवस्थाएं होंगी और एक चिकित्सालय भी होगा.
यह भी पढ़ लें
नाजियों के बाद सबसे बड़ी चुनौती बन रहा आइएसआइएस
अल्बानिया में भूकंप के दो झटके, मकानों में आयीं दरारें
इस शहर में हर शख्स परेशान-सा क्यूं है
देवासी ने बताया कि सरकार के पास जमीन की कमी नहीं है और गौवंश की संख्या के हिसाब से गौशाला को जमीन उलपब्ध करवायी जा सकती है. नागौर और राठी सहित गायों की कई उन्नत नस्लों के घर राजस्थान की अर्थव्यवस्था एवं किसानी जीवन में गौ-वंश का बड़ा योगदान है.
मौजूदा सरकार ने वर्ष 2013-14 के आम बजट में गौ-सेवा के लिए एक नया विभाग गठित किया, जिसका नाम बाद में गोपालन निदेशालय कर दिया गया. राज्य सरकार ने गौ सरंक्षा के लिए धन जुटाने के लिए मदिरा पर ‘गौ-अधिभार’ लगाने की घोषणा भी की थी.
हिंगौनिया गौशाला में अव्यवस्था के चलते गायों की कथित मौत पर विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस से घिरने के बाद सरकार ने गौशाला की सही तरीके से सार-संभाल करने के लिए अक्षयपात्र के साथ एक करार वर्ष 2016 में किया था.
यह भी पढ़ लें
जम्मू-कश्मीर : बटमालू में आतंकवादियों से मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद, सुरक्षा बल के तीन जवान घायल
31 दिसंबर, 2018 तक एसबीआइ के ग्राहकों ने नहीं बदला एटीएम कार्ड, तो नहीं कर पायेंगे लेनदेन
अक्षयपात्र के सिद्ध स्वरूप प्रभुजी ने बताया किएक अक्तूबर, 2016 को जब हिंगोनिया गौशाला को अक्षयपात्र ने संभाला, उस समय गौशाला में 8 हजार गायें थीं, जो अब बढ़कर 24 हजार हो गयी हैं. दूध का उत्पादन 100 लीटर प्रतिदिन से बढ़कर 3000 हजार लीटर प्रतिदिन हो गया है.