17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : कांवरियों की बस पलटी, 25 लोग घायल

मोकामा : नेपाल के मोफतरी जिले के विसुनपुर से देवघर जा रही कांवरिया बस पंचमहला ओपी के पास एनएच 80 पर पलट गयी. यह घटना शुक्रवार की देर रात में घटी. इस घटना में बस में सवार 25 कांवरिया घायल हो गये. इसमें चार को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी […]

मोकामा : नेपाल के मोफतरी जिले के विसुनपुर से देवघर जा रही कांवरिया बस पंचमहला ओपी के पास एनएच 80 पर पलट गयी. यह घटना शुक्रवार की देर रात में घटी. इस घटना में बस में सवार 25 कांवरिया घायल हो गये.
इसमें चार को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में 60 कांवरिया सवार थे. चालक गाना बदल रहा था, अचानक सामने से एक ट्रक आ गया. इससे चालक का संतुलन बिगड़ गया. वहीं बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गयी. जोरदार आवाज व लोगों की चीख पुकार सुन कर थाने से पुलिसकर्मी सड़क की ओर दौड़े. उन्होंने सभी कांवरियों को बाहर निकाला. पहले गंभीर रूप से घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
थोड़ी ही देर में एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी. वहीं सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बारी-बारी से अस्पताल भेजा गया. कांवरियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस की तत्परता से कई लोगों की जान बच गयी. घटना के वक्त सो रहे लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं.
सभी घायल कांवरिया विसुनपुर के ही निवासी हैं. इसमें राम खेलावन मंडल, जीवछ मंडल, सहदेव यादव, कौशल्या देवी, दिनेश कुमार मंडल, रामबाबू साफी, काली देवी, बेचन मंडल, मिश्रा देवी, वर्मा देवी, सुरेंद्र यादव, लालती देवी, जगदेव मंडल, देवकला देवी, सुरेंद्र लाल, राजेशर यादव, शैला देवी व अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें