Advertisement
बागडोगरा: एयरफोर्स ने आसमान में दिखायी अपनी ताकत
सिलीगुड़ी : देश के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा में शनिवार को एयरफोर्स ने अपनी ताकत दिखाई.यहां तमाम तरह के अत्याधुनिक हथियार,गोला बारूद आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक अंग के रूप में इस महीने की 9 तारीख से ही एयरफोर्स द्वारा यहां विभिन्न […]
सिलीगुड़ी : देश के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा में शनिवार को एयरफोर्स ने अपनी ताकत दिखाई.यहां तमाम तरह के अत्याधुनिक हथियार,गोला बारूद आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक अंग के रूप में इस महीने की 9 तारीख से ही एयरफोर्स द्वारा यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
आज तीसरे दिन एयरफोर्स ने अपनी बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया. तरह-तरह के हथियार के साथ ही एमआई-17 हेलीकॉप्टर, चेतक एवं चीता हेलीकॉप्टर को भी प्रदर्शित किया गया.इन हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भी भरी. इनकी गड़गड़ाहट से पूरा आसमान थर्रा गया. आकाश मिसाइल सिस्टम को भी आमलोगों को दिखाया गया. आज एयरफोर्स की ताकत देखने के लिए काफी संख्या में स्कूली बच्चे एवं आम लोग भी यहां आए हुए थे. युद्ध की स्थिति में दुश्मनों को कैसे परास्त किया जाता है, इसको देख कर बच्चे भी काफी गदगद हुए .
1000 पाउंड क्षमता के बम बरसाने तक की जानकारी भी बच्चों को दी गई. इस दौरान एयरफोर्स के तमाम आला अधिकारी उपस्थित थे. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बागडोगरा एयरफोर्स स्टेशन के कमांडिंग ऑफिसर एयर कमोडोर मनु चौधरी ने बताया कि देश की आजादी का पर्व 15 अगस्त को मनाया जाएगा.
आम लोगों को अधिक से अधिक संख्या में एयरफोर्स के क्षमता की जानकारी देने तथा उनको अपने साथ जोड़ने के लिए ही इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. खासकर युवाओं को भारी तादाद में जोड़ने की तैयारी एयरफोर्स ने की है. यहां एयर फोर्स में भर्ती होने के तौर-तरीके की जानकारी भी युवाओं को दी गई. उन्होंने बताया कि वायु सेना इन दिनों अपने फोर्स को जानिए अभियान चला रही है.
इसी अभियान के तहत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस मौके पर ग्रुप कैप्टन पीएसके चौहान तथा एयरफोर्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.इस समारोह का समापन 15 अगस्त को होगा.एयरफोर्स के जवानों ने मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement