गया : खेतों में धान के पौधे की रोपाई के बाद अब किसानों को पौधे के बढ़ने का इंतजार है. इससे किसान व मजदूर का परिवार डरा भी है. कारण है जापानी इंसेफ्लाइटिस. धान के बढ़ते पौधे में ही पनपते हैं. खेतों में बारिश के बाद पानी का ठहराव उनके लिए प्रजनन की जगह बनता है. ये मच्छर सुअर व दूसरे जानवरों के शरीर से होते इंसान तक पहुंचते हैं और जापानी इंसेफ्लाइटिस का कारण बनते हैं. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की एक रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र है.
रिपोर्ट में कहा गया कि धान के खेतों में पनपने वाले मच्छर जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी फैलाते हैं. मगध मेडिकल काॅलेज में शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ रविंद्र कुमार भी इससे सहमत हैं. गौरतलब है कि बीते दस सालों में 367 बच्चों की जान इस बीमारी की वजह से गयी है. बारिश शुरू होने के बाद ही इसका खतरा बढ़ने लगता है.