सीटैक (अमेरिका) : अमेरिका में चोरी की एक अजीब घटना सामने आयी है. एक एयरलाइन का मैकेनिक कल रात सी टेक (सिएटल-टेकोमा अंतरराष्ट्रीय) हवाई अड्डे से खाली खड़े होराइजन एयर का एक विमान चोरी करके ले उड़ा. इसके बाद उसके पीछे सैन्य विमानों को भेजा गया, लेकिन विमान केट्रोन द्वीप के पास दुर्घनाग्रस्त हो गया.
इसे भी पढ़ें : रांची से पटना आ रहा विमान हुआ हाइजैक
पियर्स काउंटी शेरिफ के विभाग अधिकारियों ने बताया कि वाशिंगटन प्रांत में एक हवाई अड्डे से अलास्का एयरलाइंस का विमान चुराने वाला व्यक्ति आत्मघाती प्रवृत्ति का था, लेकिन उसका आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है. पियर्स काउंटी शेरिफ के विभाग के एक प्रवक्ता एड ट्रोयर ने ट्विटर पर बताया कि उस व्यक्ति की खुद को आहत करने की प्रवृति थी.
वीडियो में दिख रहा है कि शाम के समय होराइजन एयर क्यू 400 हवा में लंबे चक्कर काट रहा है और खतरनाक किस्म की कलाबाजियां कर रहा है. विमान में कोई यात्री सवार नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस विमान का सैन्य विमान पीछा कर रहे थे, लेकिन वह विमान केट्रोन द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शेरिफ के विभाग ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है.
पियर्स काउंटी के निवासी 29 वर्षीय मैकेनिक की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है, जिसके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है. एक हवाई यातायात नियंत्रक ने उससे फोन पर संपर्क किया और उसे रिच नाम से बुलाकर विमान को लैंड कराने के लिए समझाने की कोशिश की. बातचीत में नियंत्रक ने ज्वाइंट बेस लेविस-मैकोर्ड में स्थित एक हवाई मैदान का उल्लेख करते हुए कहा कि तुम्हारे दाहिने तरफ करीब एक मील की दूरी पर ही एक रनवे है.
इसके जवाब में उस मैकेनिक ने कहा कि ओहो! वे लोग मेरे साथ बुरा बर्ताव करेंगे, यदि मैं वहां लैंड करने की कोशिश करता हूं. फिर बाद में उस व्यक्ति ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब मुझे जीवन भर के लिए जेल हो जायेगी. हूं? बाद में उसने कहा कि कई लोग हैं, जो मेरी चिंता करते हैं. वे लोग निराश हो जायेगे, जब उन्हें पता चलेगा कि मैंने ऐसा किया है. अब मैं टूट चुका हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं, मुझे लग रहा है कि मेरा दिमाग खराब हो चुका है.
अमेरिका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय और संघीय विमानन प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है.