14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल राम की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही एनआइए

मुजफ्फरपुर : जेल में बंद नक्सली अनिल राम की लेवी के पैसे से अर्जित संपत्ति का ब्योरा एनआइए की टीम जुटा रही है. शुक्रवार को पटना से तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची थी. गोबरसही इलाके से एक मोटर मैकेनिक को हिरासत में लेकर दो घंटे तक सदर थाने में पूछताछ की. उससे बयान को एनआइए […]

मुजफ्फरपुर : जेल में बंद नक्सली अनिल राम की लेवी के पैसे से अर्जित संपत्ति का ब्योरा एनआइए की टीम जुटा रही है. शुक्रवार को पटना से तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची थी. गोबरसही इलाके से एक मोटर मैकेनिक को हिरासत में लेकर दो घंटे तक सदर थाने में पूछताछ की. उससे बयान को एनआइए के अधिकारियों ने रिकॉर्ड किया. पूछताछ के बाद मैकेनिक को छोड़ दिया गया. इसके बाद टीम वापस लौट गयी.
हालांकि, एनआइए के अधिकारियों ने मामले में कुछ भी
बोलने से इनकार कर दिया. वहीं, सदर थानेदार राकेश कुमार ने बताया एनआइए की टीम थाने पर एक व्यक्ति से पूछताछ की है. लेकिन, किस बिंदु पर पूछताछ हुई है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.
सूत्रों के अनुसार, एनआइए अनिल के लेवी से अर्जित की संपत्ति व नक्सली संगठन को अत्याधुनिक हथियार पहुंचाने वाले से संबंधित जानकारी जुटा रही है. इसके अलावा सब जोनल कमेटी के अन्य सदस्यों की भी कुंडली खंगाल रही है.
अनिल को रिमांड पर लेकर एनआइए कर चुकी है पूछताछ :
देवरिया थाना के लखनौरी के 50 हजार के इनामी गिरफ्तार नक्सली अनिल राम को एनआइए ने रिमांड पर लेकरपिछले महीने नगर थाने पर तीन सदस्यीय टीम पूछताछ कर चुकी है. उसकी निशानदेही पर सदर, बरूराज, देवरिया, साहेबगंज में छापेमारी की थी. उसके बाद जिला पुलिस ने अबतक करीब आधा दर्जन नक्सलियों को गिरफ्तार करके जेल भेज
चुकी हैं. वहीं, तीन नक्सली एसएसपी के समक्ष सरेंडर भी कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें