पटना : राजीवनगर की चंद्रविहार कॉलोनी में मौजूद आसरा गृह की नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी करने और उन्हें भगाने के आरोप में पड़ाेसी बनारसी सिंह (50 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बनारसी पड़ोसी होने का फायदा उठाता था, वह लड़कियों को आम और लीची खिलाता था और बहला-फुसला कर उनके साथ छेड़खानी करता था. जांच में यह भी पता चला है कि उसने एक लड़की को आसरा गृह से भागने के लिए उकसाया था. इस पर शुक्रवार की भोर में करीब चार बजे एक लड़की आसरा गृह में लगी खिड़की को तोड़ कर बनारसी के छत पर चली गयी. पीछे से दो और लड़कियां भी निकलीं और भागने लगीं. इस पर बनारसी डर गया और उसने शोर मचाया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया और भाग रही लड़कियों को रोका. पुलिस ने आरोपित बनारसी सिंह को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
आसरा गृह की बच्चियों से छेड़खानी, नाबालिग को बहला-फुसला कर गलत काम करता था पड़ोसी
पटना : राजीवनगर की चंद्रविहार कॉलोनी में मौजूद आसरा गृह की नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी करने और उन्हें भगाने के आरोप में पड़ाेसी बनारसी सिंह (50 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बनारसी पड़ोसी होने का फायदा उठाता था, वह लड़कियों को आम और लीची खिलाता […]
बनारसी ने खिड़की में लगी सलाखों को काटने के लिए दी थी आरी: पुलिस द्वारा आसरा गृह से एक आरी बरामद की गयी है. इसी आरी से आसरा गृह की खिड़की में लगी सलाखों को काट कर लड़कियां बाहर निकली थीं. पुलिस ने जब आरी के बारे में लड़कियाें से पूछा, तो उन्होंने बताया कि बनारसी ने ही उन्हें यह आरी मुहैया करायी थी. लड़कियों ने उस पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है और यह कहा है कि वे बनारसी की हरकतों से तंग आकर भागना चाहती थीं. पुलिस के मुताबिक आसरा गृह में कुल 77 लड़कियां हैं. आसरा गृह में किसी प्रकार की समस्या होने से पुलिस ने इन्कार किया है. आसरा गृह के संचालक चिरंतन कुमार से भी पुलिस ने पूछताछ की है. डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने बताया कि बनारसी को इस पूरे मामले में दोषी पाया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़कियों को दूसरे आसरा गृह में शिफ्ट करने के मामले में अभी विचार चल रहा है.
राजीवनगर में अासरा
गृह से तीन लड़कियों ने किया भागने का प्रयास
आरोपित पड़ोसी ने खिड़की की रॉड को काटने के लिए दी थी आरी
लड़कियां कुल रहती हैं आसरा गृह में
पुलिस ने तीन लड़कियों का दर्ज किया बयान
स्थानीय लोगों ने आसरा गृह पर खड़े किये सवाल : आसरा गृह से लड़कियों के भागने के प्रयास के मामले में पुलिस ने भले ही बनारसी को दोषी मान कर गिरफ्तार किया है लेकिन स्थानीय लोगों ने आसरा गृह पर ही सवाल खड़ा किया है. कुछ लोगों का कहना है कि पहले भी लड़कियों ने यहां से भागने का प्रयास किया है. कई बार स्टेशन से लड़कियों को पकड़ कर लाया गया है. उनके साथ आसरा गृह में अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. लेकिन पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है.
गोला रोड के रिमांड होम की दो अन्य बच्चियों से भी लिया बयान
पाटलिपुत्र के अल्पावास गृह ई-कार्ड में रहने वाली लड़कियों से मारपीट एवं छेड़खानी किये जाने के आरोपों की जांच जारी है. सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश डी के नेतृत्व में काम कर रही एसआईटी ने शुक्रवार को गोला रोड रिमांड होम में रखी गयी दो अन्य बच्चियों से भी बयान लिया है. अल्पावास गृह में क्या चल रहा था, इसकी जानकारी ली गयी है. अब तक कुल पांच बच्चियों के बयान हो चुके हैं. अब एसआईटी की तैयारी इसके संचालक और अंदर काम करने वाले अन्य कर्मियों से पूछताछ और बयान लेने की है. वहीं लेखाकार के पानीपत से आने का इंतजार किया जा रहा है.
अभी तक संचालक और लेखाकार पुलिस के सामने नहीं आये हैं. यहां बता दें कि अल्पावास में रहने वाली लड़कियों ने लेखाकार और संचालक पर मारपीट करने, प्रताड़ित करने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इसकी जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement