22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल, जंगल व जमीन के रक्षक आदिवासी, शिक्षा में भी बनें अगुआ

मधुपुर : डाकबंगला मैदान में गुरुवार को आदिवासी एभेन अखाड़ा की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ एसडीओ नंद किशोर लाल, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ सुनील मरांडी व भाजपा नेता अशोक गौंड ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा पहना कर किया गया. इस अवसर […]

मधुपुर : डाकबंगला मैदान में गुरुवार को आदिवासी एभेन अखाड़ा की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ एसडीओ नंद किशोर लाल, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ सुनील मरांडी व भाजपा नेता अशोक गौंड ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा पहना कर किया गया.
इस अवसर पर आदिवासी छात्राओं ने मांदर की थाप पर नृत्य कर संस्कृति से रूबरू कराया कार्यक्रम में अंध विश्वास, शिक्षा, आदिवासी संस्कृति को बचाने आदि विषयों पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि जल, जमीन व जंगल की रक्षा आदिवासी समाज करते आ रहे हैं. पर्यावरण को बचाने में इनकी अहम भूमिका है.
आज के युग में लोगों के लिए पर्यावरण को बचाना आवश्यक है. आदिवासी समाज आदिकाल से अपनी परंपरा व संस्कृति को बचा कर रखे हैं. इस विरासत को बचाने की जरूरत है. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि आदिवासी समाज झारखंड के धरोहर को बचाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. अशिक्षा के कारण यह समाज आज भी पिछड़ा है. जिसका कारण शिक्षा है. उन्होंने आदिवासी समाज को शिक्षित होने की बात कही. डॉ सुनील मरांडी ने कहा कि आदिवासी समाज में आज भी शिक्षा की कमी है. जिस कारण अंधविश्वास अधिक है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना आज समाज अपने अधिकारों को नहीं जान पा रहे हैं.
बुलाहट संस्था के बेरनादत तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृति से भटक गये हैं. रहन-सहन में बदलाव हो रहा है. आदिवासी संस्कृति को बचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने पर्यावरण बचाओ पौधा लगाओ का संदेश लोगों को दिया. इस अवसर पर जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू, अशोक कुमार गौंड आदि ने भी अपने अपने विचार रखे. मौके पर बीरबल कौल, रामचंद्र मुर्मू, टेटु मुर्मू, मुकेश कोल, रोहन किस्कू, सबेश्वर बेसरा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें