25 को मनाया जायेगा बीपी मंडल का शताब्दी समारोह
Advertisement
हेलीपैड को ले जगह चिह्नित
25 को मनाया जायेगा बीपी मंडल का शताब्दी समारोह मधेपुरा : बीपी मंडल का शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को मुरहो स्थित बीपी मंडल के समाधि स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही हेलीपेड बनवाने के लिए जगह […]
मधेपुरा : बीपी मंडल का शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को मुरहो स्थित बीपी मंडल के समाधि स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही हेलीपेड बनवाने के लिए जगह चिह्नित किया गया. मुख्यमंत्री के सभा को लेकर सुरक्षा, कई जगह बैरिकेडिंग करने व साथ चल रहे वाहन को खड़े करने को संबंध में कई दिशा निर्देश पदाधिकारी को दिये. मालूम हो कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 अगस्त को बीपी मंडल की जयंती मनायी जायेगी. इस बार शताब्दी समारोह होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह में शामिल होंगे.
मौके पर एसडीओ वृंदालाल, एसपी संजय कुमार, डीएसपी वसी अहमद, बीडीओ आर्य गौतम, पूर्व विधायक ओम मंडल, भानु मंडल, रविंद्र यादव, नाढी के पूर्व समिति देवकृष्ण यादव आदि मौजूद थे.
मधेपुरा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कई विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने पहले निर्वाचन विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान इवीएम वेयर हाउस की जांच की. अवर निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वेयर हाउस का साफ-सफाई करवाएं तथा जो भी इवीएम वेयर हाउस में रखा जायेगा उसका जांचोपरांत अपने निगरानी में कार्य करवायें. इसी क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में डीएम ने निर्देश दिया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का जो बिल्डिंग बना है. इसमें पानी का रिसाव आ रहा है, जो सही नहीं है. अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह आवेदन बढ़ाएं और इसका जांच करवाएं कि किस कारण से एक वर्ष के बाद ही बिल्डिंग में बारिश के पानी का रिसाव होने लगा है. इसी बीच डीएम के द्वारा बाल विकास इकाई का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी कर्मी है समय पर आएं व अपना कार्य करें. उपस्थिति पंजी के जांच के क्रम में रंजीत कुमार पासवान कर्मी को अनुपस्थित पाने के वजह से एक दिन का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement