10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से अभिभावकों को खुद से अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाना और लाना होगा

जमशेदपुर : जिला प्रशासन की अोर से असुरक्षित तरीके से अॉटो और वैन पर सख्ती के बाद हर बार की तरह इस बार भी चालकों ने प्रेशर बनाने की रणनीति शुरू कर दी है. गुरुवार को जमशेदपुर स्कूली वाहन चालक सेवा संचालक समिति के बैनर तले वैन चालकों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें […]

जमशेदपुर : जिला प्रशासन की अोर से असुरक्षित तरीके से अॉटो और वैन पर सख्ती के बाद हर बार की तरह इस बार भी चालकों ने प्रेशर बनाने की रणनीति शुरू कर दी है. गुरुवार को जमशेदपुर स्कूली वाहन चालक सेवा संचालक समिति के बैनर तले वैन चालकों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने वैन की जर्जर स्थिति को ठीक करने के लिए कम से कम दो महीने का समय मांगा है.
वैन चालकों ने दो माह के बाद अभियान चलाने का अनुरोध किया. हालांकि उपायुक्त ने अॉटो व वैन चालकों की मांग पर कोई निर्णय नहीं सुनाया. इसके बाद सभी अॉटो और वैन चालकों ने शुक्रवार से हड़ताल पर चले जाने की घोषणा की है. इस दौरान जेपी मिश्रा, शमीम अहमद, जरासंघ सिंह, चुन्ना, राजेश, कमलेश ित्रपाठी, रोहित, मुन्ना, राजेश पॉल समेत कई अन्य उपस्थित थे. इस घोषणा के बाद शुक्रवार से अभिभावकों को खुद अपने बच्चों को स्कूल ले जाना व लाना होगा.
वहीं गुरुवार को कई स्कूलों में बच्चों को अॉटो व वैन चालक सुबह स्कूल लेकर जरूर गये, लेकिन दोपहर में जांच होने की भनक लगने पर उन्हें वापस लेने नहीं पहुंचे. वैन-ऑटो चालकों ने इसकी जानकारी अभिभावकों को दे दी. अचानक यह स्थिति उत्पन्न होने से कई अभिभावकों को स्कूल पहुंचने में विलंब हुआ और बच्चे स्कूल के बाहर इंतजार करते रहे. वहीं बड़ी संख्या में अभिभावक बच्चों को लेने खुद स्कूल पहुंचे थे. दयानंद पब्लिक स्कूल में अस्थायी बस सेवा शुरू. अॉटो और वैन चालकों की धड़पकड़ के बाद दयानंद पब्लिक स्कूल प्रबंधन के अभिभावकों द्वारा आपसी सहमति से अस्थायी तौर पर बस सेवा शुरू की गयी है.
तात्कालिक रूप से फिलहाल दो बसें चलायी जा रही है. दयानंद स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को एक बैठक बुलायी है, जिसमें बस सेवा शुरू पर विचार किया जायेगा. स्कूली वाहन जांच अभियान को युवा कांग्रेस का समर्थन. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान को युवा कांग्रेस ने समर्थन दिया है. प्रदेश सचिव राकेश साहू ने बयान जारी कर पुलिस की कार्रवाई को उचित बताते हुए परिवहन नियमों की अनदेखी कर अोवरलोडिंग करने वाले स्कूली वाहन के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है.
अंकल प्लीज… मुझे यहां मत छोड़िए, घर का पता नहीं मालूम
अंकल प्लीज मुझे यहां मत छोड़िए. मुझे घर का पता नहीं मालूम. मैं घर कैसे जाऊंगा…! यह बोल कर डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल का छात्र सौरभ रोने लगा. दरअसल, स्कूली अॉटो व वैन की चेकिंग होता देख सौरभ के अलावा कई अन्य छात्र-छात्राअों को सड़कों पर ही उतारकर अॉटो चालक भाग खड़े हुए. अमूमन हर गोलचक्कर पर गुरुवार को यह स्थिति देखी गयी. पुष्पा देवी ने बताया कि उनके बच्चे अॉटो से घर आते-जाते हैं, लेकिन अॉटो चालक छोड़ कर चला गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद वे बच्चे को खुद लेने पहुंची.
गुरुवार की दोपहर 1.30 बजे शहर के प्रमुख चौराहों पर स्कूली अॉटो व वैन की जांच शुरू हुई. इसके बाद जहां पुलिस दिखी वैन-ऑटो चालक बच्चों को उतारकर पीछे की ओर भागने लगे. इस भाग-दौड़ में जुबिली पार्क गोलचक्कर व बाग ए जमशेद गोलचक्कर के समीप दुर्घटना भी घटी. बाग ए जमशेद गोलचक्कर, जुबिली पार्क गोलचक्कर, जुस्को गोलचक्कर के साथ ही मानगो गोलचक्कर पर यह नजारा आम था. मानगो गोलचक्कर पर तो अॉटो व वैन चालकों की धड़पकड़ के बाद बच्चे पुल किनारे-किनारे पैदल ही अपने घरों की तरफ जाते दिखे. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने जांच कर रहे पुलिस कर्मियों को पैदल जा रहे बच्चों को यथासंभव सुरक्षित घर तक छोड़ने का आदेश दिया.
इसके बाद कई बच्चों को जीप व जिप्सी से घर तक छोड़ा गया. चेकिंग में 1.80 लाख की वसूली : जमशेदपुर यातायात पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1.80 लाख की वसूली की. जिसमें साकची थाना ने 48,700 रुपये, बिष्टुपुर में 35 हजार, जुगसलाई में 26 हजार, मानगो में 40 हजार एवं गोलमुरी थाने ने 31 हजार की राशि जुर्माना स्वरूप ली गयी.
15 अगस्त के बाद प्रशासन बुलायेगा स्कूलों की बैठक
शहर के निजी स्कूलों में बस सेवा शुरू नहीं हो सकी है. बस सेवा शुरू नहीं होने की वजह से बच्चों को असुरक्षित रूप से वैन-ऑटो में स्कूल पहुंचाया जा रहा है. बस सेवा शुरू करने की दिशा में पहल क्यों नहीं हो रही है, इसकी समीक्षा जिला प्रशासन की अोर से की जायेगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त के बाद जिले के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ जिला प्रशासन की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी.
डीएवी में बस सेवा शुरू करने की योजना तैयार
बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की तरफ से बच्चों के लिए बस सेवा शुरू करने की योजना तैयार की गयी है. इसके लिए टेंडर किया जायेगा. विद्यालय के करीब 2700 छात्र-छात्राओं के लिए बस सेवा शुरू की जानी है. तीन और चार पहिये स्कूली वाहनों की बंदी के कारण छात्र और अभिभावकों को हो रही परेशानी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने स्कूल के बाहर निकलकर अभिभावकों से बातचीत की. साथ ही स्कूल तक वाहनों के लाने की प्रक्रिया को रोकने की अपील की. इसके अलावा स्कूल तक आने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जुस्को प्रबंधन और बिष्टुपुर पुलिस को पत्र लिखा है.
साहब गलती हुई, इस बार छोड़ दो
गुरुवार को जांच के क्रम में पुलिसकर्मियों द्वारा पहले अॉटो चालकों को हिदायत दी गयी कि वह सामने की सीट पर बच्चों को बैठा कर न ले जायें, लेकिन कोई असर नहीं होने पर ऑटो को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान कई अॉटो चालकों ने माफी मांगी अौर दुबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात कही. जुबिली पार्क के पास जांच में एक अॉटो चालक शराब के नशे में पाया गया. हालांकि उसने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी कि अब ऐसी गलती नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें