किरीबुरू : आरएमडी सेल प्रबंधन ने विभिन्न खदानों में पदस्थापित अपने दर्जन भर अधिकारियों की पदोन्नति की है. मेघाहातुबुरू खदान के वरिष्ठ प्रबंधक (पीएंडए) सौमिक डे को पदोन्नति देकर सहायक महाप्रबंधक (पीएंडए), वरिष्ठ प्रबंधक ए बिन्हा (मैकेनिकल) को
Advertisement
आरएमडी के दर्जनों अधिकारियों को मिला प्रमोशन
किरीबुरू : आरएमडी सेल प्रबंधन ने विभिन्न खदानों में पदस्थापित अपने दर्जन भर अधिकारियों की पदोन्नति की है. मेघाहातुबुरू खदान के वरिष्ठ प्रबंधक (पीएंडए) सौमिक डे को पदोन्नति देकर सहायक महाप्रबंधक (पीएंडए), वरिष्ठ प्रबंधक ए बिन्हा (मैकेनिकल) को सहायक महाप्रबंधक (मैकेनिकल), सहायक निदेशक (मेडिकल) डॉ पी चट्टोपाध्याय को वरिष्ठ उप निदेशक (मेडिकल) बनाया गया है. […]
सहायक महाप्रबंधक (मैकेनिकल), सहायक निदेशक (मेडिकल) डॉ पी चट्टोपाध्याय को वरिष्ठ उप निदेशक (मेडिकल) बनाया गया है.
इसी प्रकार किरीबुरू खदान के वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) डी लोहार को सहायक महाप्रबंधक (खनन), वरिष्ठ प्रबंधक (एमएम) ए बनवारी को सहायक महाप्रबंधक (एमएम) बनाया गया है. बोलानी खदान के वरिष्ठ प्रबंधक (पीएंडए) मुकेश कुमार करण को सहायक महाप्रबंधक (पीएंडए), वरिष्ठ प्रबंधक (निगरानी) वी शर्मा को सहायक महाप्रबंधक (निगरानी), वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत) यू गौरव को सहायक महाप्रबंधक (विद्युत), वरिष्ठ प्रबंधक (एफएंडए) आर कुमार को सहायक महाप्रबंधक (एफएंडए) बनाया गया है. बरसुआं खदान के वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल) बी कटारिया को
सहायक महाप्रबंधक (मैकेनिकल), वरिष्ठ प्रबंधक (पीएंडए) जेपी मिश्रा को सहायक महाप्रबंधक (पीएंडए) तथा भवनाथपुर खदान के सहायक निदेशक (मेडिकल) डॉ एसजे कुल्लू को वरिष्ठ उप निदेशक
(मेडिकल) बनाया गया है.
उक्त सभी पदाधिकारी वर्तमान में जहां पदस्थापित हैं
वहीं अपने-अपने विभाग में योगदान करेंगे, किसी का स्थानांतरण नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement