9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 पेटी अंग्रेजी शराब लदी कार जब्त, धंधेबाज फरार

उत्पाद पुलिस के पीछा करने पर दरौली गांव के पास शराब छोड़ कर भागे धंधेबाज भभुआ सदर : उत्पाद पुलिस ने बुधवार की देर रात 12 बजे गुप्त सूचना पर एनएच टू स्थित दरौली गांव के सामने खदेड़ कर अंग्रेजी शराब से लदी एक टोयोटा कार को जब्त कर लिया. लेकिन, उत्पाद पुलिस की कार्रवाई […]

उत्पाद पुलिस के पीछा करने पर दरौली गांव के पास शराब छोड़ कर भागे धंधेबाज

भभुआ सदर : उत्पाद पुलिस ने बुधवार की देर रात 12 बजे गुप्त सूचना पर एनएच टू स्थित दरौली गांव के सामने खदेड़ कर अंग्रेजी शराब से लदी एक टोयोटा कार को जब्त कर लिया. लेकिन, उत्पाद पुलिस की कार्रवाई में टोयोटा में सवार शराब के धंधेबाज चकमा देकर भाग निकले. उत्पाद पुलिस ने जब्त कार की छानबीन की, तो उसमें से 38 पेटी अंगेजी शराब यानी 1824 बोतल बरामद हुई.
उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के कुछ बड़े धंधेबाज टोयोटा गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने इस सूचना पर तत्काल उत्पाद इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सहित पुलिस को अलर्ट करते हुए उन्हें छापेमारी करने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर तत्काल ही उत्पाद पुलिस हरकत में आ गयी और मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच टू पर जाल बिछा दिया. इसी दौरान ब्लू रंग की टोयोटा गाड़ी से आ रहे दो धंधेबाज उत्पाद पुलिस को देख कर गाड़ी लेकर उलटी दिशा की ओर भागने लगे. उत्पाद पुलिस ने पीछा किया, तो रास्ते में कई जगह गाड़ी इधर-उधर वाहनों से टकराते हुए मोहनिया थाना क्षेत्र के दरौली गांव के सामने जा पहुंची. दोनों धंधेबाजों ने जब देखा कि वह बुरी तरह पुलिस के जाल में फंस चुके हैं, तो धंधेबाज कार छोड़ भाग निकले.
एक घंटे तक चलाये गये उत्पाद टीम के इस अभियान में पुलिस द्वारा जब पकड़े गये टोयोटा कार को सर्च किया, तो उसमें करीब 38 पेटी यूपी निर्मित विदेशी शराब मिली. गाड़ी पर भी वेस्ट बंगाल का नंबर लगा हुआ है और उसकी भी जांच की जा रही है.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब लदे कार से रोहतास के शिवसागर स्थित पड़री निवासी सतीश कुमार के कागजात बरामद हुए हैं. कार बंगाल से खरीदी गयी थी. लेकिन, उसके कागजात अभी तैयार नहीं हुए थे. कहा कि इस मामले में कार से बरामद कागजात पर सतीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें