11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : इग्नू से बीएड करने से पहले डीएलएड करना होगा जरूरी

रांची : इग्नू से बीएड में नामांकन के लिए अब डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) करना जरूरी होगा. विद्यार्थियों को अब पहले कहीं से दो वर्ष का डीएलएड कोर्स पूरा करना होगा. इसके बाद वे इग्नू से बीएड कोर्स करने के लिए आवेदन दे सकेंगे. पूर्व में इग्नू से बीएड करने के लिए विद्यार्थियों को […]

रांची : इग्नू से बीएड में नामांकन के लिए अब डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) करना जरूरी होगा. विद्यार्थियों को अब पहले कहीं से दो वर्ष का डीएलएड कोर्स पूरा करना होगा. इसके बाद वे इग्नू से बीएड कोर्स करने के लिए आवेदन दे सकेंगे. पूर्व में इग्नू से बीएड करने के लिए विद्यार्थियों को किसी स्कूल में पढ़ाने का प्रमाण देना होता था
अब इग्नू ने प्रक्रिया बदल दी है. बीएड कोर्स भी दो वर्ष का होगा. हालांकि बीएड में नामांकन के लिए विद्यार्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना आवश्यक है. नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. जानकारी के अनुसार इग्नू ने बिहार-झारखंड के लिए बीएड में नामांकन के लिए सीटों में कटौती कर दी है. अब बिहार-झारखंड के लिए मात्र 50 सीटें निर्धारित की गयी हैं.
पूर्व में बिहार-झारखंड के लिए इग्नू में बीएड कोर्स के लिए 600 सीटें निर्धारित थीं. नये सत्र में नामांकन के लिए इग्नू द्वारा शीघ्र ही प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक सुभाकांत मोहंती ने बताया है कि इग्नू ने बीएड में नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब डीएलएड के बाद ही बीएड कर सकेंगे. झारखंड में शीघ्र ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
क्या है डीएलएड कोर्स
डीएलएड कोर्स प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए है. यह नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है. इस कोर्स के माध्यम से सिखाया जायेगा कि बच्चों को कैसे पढ़ाना है. बच्चों को पढ़ाने का लेटेस्ट मैथड क्या है. यह दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है.
इग्नू में नामांकन तिथि 16 अगस्त तक बढ़ायी गयी
इग्नू में जुलाई 2018 सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 तक बढ़ा दी गयी है. छात्र इग्नू की वेबसाइट से ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते हैं.
अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए स्नातक स्तरीय कार्यक्रमों में नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था की गयी है. क्षेत्रीय निदेशक शुभकांत मोहंती ने बताया कि छात्र इग्नू अध्ययन केंद्र एवं क्षेत्रीय केंद्र अशोक नगर रांची से संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें