दरभंगा : एससी/एसटी एक्ट को लेकर नौ अगस्त को बुलाये गये भारत बंद को लेकर जिले में बड़ा असर देखा जा रहा है. सड़कों और दुकानों पर जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं अधिकतर सरकारी कार्यालय, बैंकों और निजी संस्थानों के अलावा निजी और सरकारी स्कूल बंद रहे.
जानकारी के मुताबिक, एससी/एसटी एक्ट को लेकर लाये गये अध्यादेश के खिलाफ नौ अगस्त को बुलाये गये भारत बंद का व्यापक असर दरभंगा में देखा जा रहा है. शहर की सभी दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद रहीं. सड़कों और बाजार में सन्नाटा पसरा है. जिले के कई इलाकों से ट्रेनें रोके जाने की सूचनाएं आ रही हैं. जिले की अमूमन सभी मुख्य सड़कों पर आवागमन को बंद कर दिया गया है. बंद को एससी/एसटी एक्ट से प्रभावित होनेवाले सभी समूहों का समर्थन प्राप्त बताया जा रहा है. अधिकतर सरकारी कार्यालयों, बैंकों, निजी संस्थानों में ताला लटका है. निजी और सरकारी स्कूल बंद हैं.