मुंगेर : जिले के पूरब सराय ओपी क्षेत्र स्थित कृष्णा पुरी गली नंबर-3 निवासी 50 वर्षीय सुरेश राम गुरुवार की सुबह आठ लोगों ने मारपीट कर उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा की. इसी बीच एक व्यक्ति ने उसके शरीर में लगी आग को बुझाते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के पूरब सराय ओपी क्षेत्र स्थित कृष्णा पुरी गली नंबर-3 निवासी 50 वर्षीय सुरेश राम गुरुवार की सुबह ईंट लाने डकरा भट्ठा जा रहा था. इसी दौरान दिलावरपुर निवासी मणिकांत मंडल की पत्नी बॉबी देवी तथा उसका साला दयानंद मंडल सहित आठ लोगों ने उसे घेर लिया तथा उसके साथ मारपीट की. सुरेश राम ने बताया कि बॉबी देवी ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इसके बाद वह शरीर पर दहकते आग के साथ अपने घर की ओर भागने लगा.
इसी बीच, दिलावरपुर निवासी कूनो मंडल ने उसके शरीर की आग को बुझा कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ ही देर बाद घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की. मामले में बॉबी देवी, मणिकांत मंडल, दयानंद मंडल सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.