21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बेऊर जेल में बंद हार्डकोर क्रिमिनल की सूची तैयार, रीतलाल, बिंदु, दुर्गेश समेत कई दूसरी जेलों में होंगे शिफ्ट

पटना : जेल के बैरक में बैठ कर आपराधिक सजिश रचनेवाले हार्डकाेर क्रिमिनल पटना पुलिस के निशाने पर आ गये हैं. इसमें एमएलसी रीतलाल, दुर्गेश शर्मा, पवन चौधरी, रंजीत चौधरी, सोनू, विकास सिंह समेत अन्य अपराधी शामिल हैं. इन्हें सूचीबद्ध कर लिया गया है. बहुत जल्द इन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसमें […]

पटना : जेल के बैरक में बैठ कर आपराधिक सजिश रचनेवाले हार्डकाेर क्रिमिनल पटना पुलिस के निशाने पर आ गये हैं. इसमें एमएलसी रीतलाल, दुर्गेश शर्मा, पवन चौधरी, रंजीत चौधरी, सोनू, विकास सिंह समेत अन्य अपराधी शामिल हैं.
इन्हें सूचीबद्ध कर लिया गया है. बहुत जल्द इन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसमें शामिल कई अपराधियों को भागलपुर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी है. दरअसल जेल के बाहर मौजूद उनके गुर्गों से बने हुए कनेक्शन को काटने में पुलिस जुट गयी है. डीआईजी राजेश कुमार के निर्देश पर एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार जेल में बंद अपराधियों की सूची तैयार कर लिये हैं. गुरुवार को यह सूची डीआईजी को सौंप दी जायेगी. इसके बाद अपराधियों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
रंगदारी, लूट व हत्या में जेल कनेक्शन आने के बाद सजग हुई पुलिस : दरअसल हाल के दिनों में रंगदारी मांगे जाने को लेकर कई जगह फायरिंग की गयी थी. इसमें बिहटा, दानापुर, मसौढ़ी, नौबतपुर समेत अन्य इलाके शामिल हैं जहां रंगदारी को लेकर मारपीट, फायरिंग हुई थी. इन मामलों की जब पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि बेऊर जेल में बंद अपराधी इस पूरे मामले का संचालित कर रहे हैं. बाहर मौजूद अपने गुर्गों को व्यवसायियों के पास भेज कर रंगदारी मांग रहे हैं.
अपराधियों के गुर्गे जो क्रिमिनल रिकाॅर्ड से बाहर हैं वह दुकानों पर जाकर अपने मोबाइल फोन से जेल में बैठे अपने आका से दुकानदारों की बात कराते थे. फोन पर रंगदारी देते रहने का दबाव बनाया जाता था, ट्रेलर दिखाने के लिए उनके गुर्गे फायरिंग भी करते थे. पुलिस को इस तरह के सुराग मिले जिससे जेल कनेक्शन सामने आ रहा था.
रीतलाल, रंजीत चौधरी, पवन चौधरी, विकास सिंह के गुर्गे सक्रिय
दरअसल एमएलसी रीतलाल भले ही जेल में बंद हैं लेकिन उनके लोग बाहर सक्रिय हैं. पुलिस को इस बात के सुबूत मिले हैं कि रीतलाल जेल में बैठकर अपने लोगों से फोन पर बात करते हैं. कुछ गिरफ्तार अपराधियों ने भी रीतलाल का नाम लिया था जिससे जेल के अंदर से षड़यंत्र रचने का आरोप है.
इसी तरह से रंजीत चौधरी, पवन चौधरी और दीना गोप की हत्या में एके-47 की डील कराने वाले विकास सिंह को लेकर भी पुलिस को शिकायत मिली थी. इसी वजह से इन अपराधियों के शिफ्टिंग का प्लान बना है. इसमें सोनू भी शामिल है जिसने हाल के दिनों में कैदी वाहन में मौजूद रहते हुए बम विस्फोट करा कर भागने की कोशिश की थी.
जेल में बैठ अपराधिक साजिश रचने वाले अपराधियों के खिलाफ बेऊर थाने में पूर्व में केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावा जिन अपराधियों की गतिविधियां संदिग्ध हैं, उनकी सूची एएसपी ऑपरेशन से तैयार करायी जा रही है. सूची में शामिल अपराधियों के शिफ्टिंग को लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
राजेश कुमार, डीआईजी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें