अररिया : बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड संख्या 09 की रहने वाली एक युवती को बहला-फुसलाकर सिमराहा के जिस व्यक्ति के घर ला कर रखा था, व युवती के साथ रंजीत यादव ने दुष्कर्म किया था. उस प्रकाश ठाकुर को महिला थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर महिला थाना कांड संख्या 66/18 दर्ज किया गया था. इसमें प्रकाश ठाकुर पर युवती ने आरोप लगाया थी कि उसी के घर में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.
उसके बाद ट्रेन से उसे हरियाणा ले जाया गया. जहां उसे देह व्यापार की मंडी में धकेलने का प्रयास किया गया था. बताना लाजमी होगा कि इस मामले में दुष्कर्म के मुख्य आरोपी नामजद रंजीत यादव को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इसी मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.