21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धातकीडीह स्थित मदरसे के 50 बच्चों में मिले जॉन्डिस के लक्षण

जमशेदपुर : धातकीडीह इलाके में जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही जांच में जॉन्डिस के कई और केस सामने आये हैं. बुधवार को सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल और मोहम्मद असद ने बी ब्लॉक क्षेत्र के पानी के सैंपल की जांच की. इस दौरान लाइन नंबर दो के दस मकानों की […]

जमशेदपुर : धातकीडीह इलाके में जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही जांच में जॉन्डिस के कई और केस सामने आये हैं. बुधवार को सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल और मोहम्मद असद ने बी ब्लॉक क्षेत्र के पानी के सैंपल की जांच की. इस दौरान लाइन नंबर दो के दस मकानों की जांच की जिसमें से चार मकानों में पांच लोगों में जॉन्डिस पाया गया.
इसके बाद पूरी टीम धातकीडीह स्थित मदरसा गयी. मदरसा में हॉस्टल इंचार्ज मोहम्मद मुख्तार से मिले. जांच के दौरान नल का पानी गंदा पाया गया. मोहम्मद मुख्तार ने 50 बच्चों की सूची सौंपी जो बीमार हैं, जिनमें जॉन्डिस के लक्षण पाये गये हैं. इनमें से 32 ने हॉस्टल छोड़ दिया है तथा अन्य हॉस्टल छोड़ने की तैयारी में है.
डॉ साहिर पॉल और मोहम्मद असद ने हॉस्टल में रह रहे लोगों को रुकने को कहा.यह भी जानकारी दी गयी कि टीम गुरुवार को आयेगी और पूरे मामले की जांच करेगी. टीम इसके बाद टीएमएच गयी. टीएमएच में जॉन्डिस से पीड़ित लोगों की रिपोर्ट ली. गुरुवार को फिर से रिपोर्ट ली जायेगी.
पाइपलाइन में गंदा पानी मिक्स होने की आशंका : सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि पानी का सैंपल लिया गया है. साथ ही जुस्को के पानी का सैंपल की भी लैब में जांच की गयी है. जुस्को की रिपोर्ट में पानी बेहतर है, लेकिन इस पानी में वायरस है या नहीं, इसकी भी जांच की जायेगी. पानी का सैंपल कोलकाता भेजा जायेगा.
सिविल सर्जन ने जुस्को को एक पत्र लिख कर कहा है कि पानी की जांच करे कि कहीं पाइपलाइन में सप्लाइ के दौरान गंदा पानी तो मिक्स नहीं हो जा रहा है. धातकीडीह क्षेत्र में जिस टंकी से पानी की सप्लाइ की जाती है, उस टंकी की रिपोर्ट भी तलब की गयी है.
जुमा की नमाज के बाद जुस्को एमडी से मिलेंगे लोग : झामुमाे के केंद्रीय नेता अनवर अली आैर बिष्टुपुर शाखा समिति के अध्यक्ष जाबिर हुसैन ने धातकीडीह में प्रदूषित जलापूर्ति काे गंभीर समस्या बताया है. जुमा की नमाज के बाद स्थानीय लाेग जुस्काे के प्रबंध निदेशक से मिलने जायेंगे. जुस्काे की टीम का कहना कि पानी साफ है, ताे फिर लाेग जानना चाहते हैं कि शहर का पॉश इलाका कहलाने वाले धातकीडीह के हर घर में एक बीमार क्याें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें