Advertisement
रांची़ : लक्ष्य से पीछे रहने पर की जायेगी कार्रवाई: डीडीसी
रांची़ : डीडीसी रांची दिव्यांशु झा ने कहा है कि दो अक्तूबर तक पूरे रांची जिले को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. हर पंचायत में शौचालय निर्माण से संबंधित फोटो 31 अगस्त तक अपलोड करना भी आवश्यक है. ऐसे में सभी बीडीओ व प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी अपने स्तर से शौचालय निर्माण की […]
रांची़ : डीडीसी रांची दिव्यांशु झा ने कहा है कि दो अक्तूबर तक पूरे रांची जिले को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. हर पंचायत में शौचालय निर्माण से संबंधित फोटो 31 अगस्त तक अपलोड करना भी आवश्यक है. ऐसे में सभी बीडीओ व प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी अपने स्तर से शौचालय निर्माण की समीक्षा करें. इसमें जो पंचायत पीछे रहे, उसमें संंबंधित लोगों को शो-कॉज करें. श्री झा बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.
डीडीसी ने कहा कि एक गड्ढे वाले एवं बिना पानी की टंकी के शौचालयों को किसी भी परिस्थिति में स्वीकृति नहीं दी जायेगी. श्री झा ने कहा कि जिन प्रखंडों में राशि नहीं पहुंची है, वहां शीघ्र राशि भेज दी जायेगी. डीडीसी ने ओडीएफ के करीब पहुंचने वाले प्रखंडों को शीघ्र कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement