7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गयी

सीवान : बुधवार को यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटना असांव थाना क्षेत्र की है. हालांकि इस दुर्घटना में बस में सवार करीब चार दर्जन से ज्यादा लोग पूरी तरह से सुरक्षित बताये जा रहे हैं. कुछ लोगों को मामूली तौर पर चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि […]

सीवान : बुधवार को यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटना असांव थाना क्षेत्र की है. हालांकि इस दुर्घटना में बस में सवार करीब चार दर्जन से ज्यादा लोग पूरी तरह से सुरक्षित बताये जा रहे हैं. कुछ लोगों को मामूली तौर पर चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश की नूरी नामक बस यात्रियों को लेकर आंदर बाजार से दरौली के लिए जा रही थी. इसी दौरान असांव बाजार के समीप बस का स्टेयरिंग फेल हो गयी. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी.

दुर्घटना के समय बस में तकरीबन चार दर्जन लोग सवार थे. बस के पलटने के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी असांव थाना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची असांव पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बस के अंदर से बाहर निकाल लिया. कुछ लोगों को मामूली तौर पर चोटें आयी हैं. उनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. लोगों ने बताया कि बस दरौली से बलहू, तीयर, पिहुली, नोनिया टोला शनिचरा टोला बिजोलिया, असांव और दुदही होकर आंदर जाती है और फिर आंदर से वापस इन्हीं रूट से होकर दरौली पहुंचती है. वहीं असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस से सभी लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है , कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी थीं.

उनका इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में कराया गया. इसके बाद से सभी लोग अपने अपने गंतव्य के लिए दूसरी गाड़ियों से प्रस्थान कर गये.
मची अफरातफरी
जैसे ही असांव में रोड़ बस पलटी की अफरातफरी का माहौल हो गया. घटनास्थल पर लोग दौड़ने लगे. इस दौरान लोगों को हल्की चोटें लगी थीं. उसका इलाज आसपास के अस्पतालों में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. संयोग था कि पानी के समीप वाहन पलट गया. नहीं तो एक बड़ी घटना होती. यात्रियों को ड्राइवर ने बचाने का भरपूर प्रयास किया. इस कारण बड़ी घटना नहीं हो सकी. बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी और यात्री चिल्लाने लगे. इसके बाद गांव के लोगों ने पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें