सीवान : बुधवार को यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटना असांव थाना क्षेत्र की है. हालांकि इस दुर्घटना में बस में सवार करीब चार दर्जन से ज्यादा लोग पूरी तरह से सुरक्षित बताये जा रहे हैं. कुछ लोगों को मामूली तौर पर चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश की नूरी नामक बस यात्रियों को लेकर आंदर बाजार से दरौली के लिए जा रही थी. इसी दौरान असांव बाजार के समीप बस का स्टेयरिंग फेल हो गयी. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी.
दुर्घटना के समय बस में तकरीबन चार दर्जन लोग सवार थे. बस के पलटने के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी असांव थाना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची असांव पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बस के अंदर से बाहर निकाल लिया. कुछ लोगों को मामूली तौर पर चोटें आयी हैं. उनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. लोगों ने बताया कि बस दरौली से बलहू, तीयर, पिहुली, नोनिया टोला शनिचरा टोला बिजोलिया, असांव और दुदही होकर आंदर जाती है और फिर आंदर से वापस इन्हीं रूट से होकर दरौली पहुंचती है. वहीं असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस से सभी लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है , कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी थीं.