नयी दिल्ली : कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गंठबंधन ने राज्यसभा उपसभापति पद के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतार दिया है. हरिप्रसाद कर्नाटक से आते हैं और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार हैं. हरिप्रसाद का मुकाबला इस पद के लिए सत्ताधारी एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश से होगा. हरिवंश भाजपा की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सदस्य हैं. हरिवंश को जहां एनडीए की सभी पार्टियों के अलावा नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल एवं के चंद्रशेखर राव से समर्थन मिलने की उम्मीद है.
बीके हरिप्रसाद ने इस पद की उम्मीदवारी के लिए अपने चयन के लिए पार्टी काे धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे सभी विपक्षी नेताओं से बात करेंगे.
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने स्वयं नवीन पटनायक एवं केसीआर से बात कर अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा है. बीजद ने यह संकेत भी दे दिया है कि वह हरिवंश का समर्थन करेगा. वहीं विपक्ष के लिए शरद पवार ने नवीन पटनायक से समर्थन मांगा है. एनडीए खेमे में अमित शाह, राजनाथ सिंह व नीतीश कुमार हरिवंश के लिए समर्थन जुटाने के अभियान में लगे हैं.