चेन्नई : लंबी बीमारी के बाद डीएमके (DMK) प्रमुख एम करुणानिधि का चेन्नई के कावेर अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर से तमिलनाडु सहित पूरी देश में शोक की लहर दौड़ गई. करुणानिधि 5 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वे कभी कोई चुनाव नहीं हारे. उन्होंने मंगलवार शाम 6.10 बजे अंतिम सांस ली. तमिलनाडु में सात दिनों का शोक घोषित किया गया है. करुणानिधि के निधन पर तमाम नेताओं से लेकर कई हस्तियों ने शोक जताया है.
सुपरस्टार रजनीकांत अपने दामाद धनुष के साथ करुणानिधि को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे. उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा,’ आज का दिन मेरी जिंदगी में काले दिवस के रूप में हैं. मैं प्रार्थना करता हूं उनकी आत्मा को शांति मिले.’
Rajinikanth, Dhanush pay last respects to former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi at Chennai's Rajaji Hall pic.twitter.com/L5aLRf9rxz
— ANI (@ANI) August 8, 2018
अंतिम दर्शन के लिए करुणानिधि के शव को राजाजी हॉल में रखा गया है. अभिनेता कमल हासन भी पहुंचे हैं.
Tamil Nadu: Actor-turned-politician Kamal Haasan pays last respects to former CM M #Karunanidhi at Chennai's Rajaji Hall. pic.twitter.com/HFms1zmEE7
— ANI (@ANI) August 8, 2018
एक्टर रितेश देशमुख ने उनके देहांत पर शोक प्रकट करते हुए लिखा,’ भारत के एक महान नेता अब हमारे बीच नहीं रहे. परिवार के प्रति मैं अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूं. तमिलनाडु और वहां के लोगों के लिए उनका योगदान अतुलनीय है.’
Today India has lost one of its tallest leaders. Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi ji. Deepest condolences to the family and loved ones 🙏🏽 His contribution to the state of Tamil Nadu, its people has been immense. True Champion of Tamil pride. RIP Sir.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 7, 2018