15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की दीवार गिरी, बुजुर्ग यात्री की मौत

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित वेटिंग हॉल की घटना पटना : मरम्मत के दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर स्थित वेटिंग हॉल के शौचालय की दीवार गिरने से मंगलवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. बीते कई दिनों से शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा था. मरम्मत के दौरान […]

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित वेटिंग हॉल की घटना
पटना : मरम्मत के दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर स्थित वेटिंग हॉल के शौचालय की दीवार गिरने से मंगलवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. बीते कई दिनों से शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा था.
मरम्मत के दौरान रेलवे प्रशासन ने शौचालय गेट की बैरिकेडिंग नहीं की थी. इससे रोक के बावजूद वेटिंग हॉल में बैठे यात्री लगातार शौचालय का उपयोग कर रहे थे. मंगलवार की सुबह 3:15 बजे बुजुर्ग रेल यात्री टॉयलेट करने शौचालय में गया था. टॉयलेट करने के बाद यात्री बेसिन तक पहुंचा, तो अचानक शौचालय की दीवार गिर गयी. इसमें बुजुर्ग यात्री दब कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रेलवे अधिकारियों, अारपीएफ व जीआरपी के सहयोग से जख्मी यात्री को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. लेकिन, पीएमसीएच पहुंचे-पहुंचे यात्री की मौत हो गयी.
वैशाली जिले के विसनपुर गांव के रहने वाले 71 वर्षीय वीर बहादुर सिंह लंबे समय से कोलकाता के हुगली में परिवार के साथ रह रहे थे. घर पर आवश्यक कार्य होने की वजह से अकेले जनशताब्दी एक्सप्रेस से चले और सोमवार की रात्रि में जंक्शन पहुंचे. देर रात होने की वजह से वेटिंग हॉल में सुबह होने का इंतजार करने लगे. लेकिन, घर पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया और उनकी मौत हो गयी.
पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव : बुजुर्ग यात्री की शरीर पर दीवार गिरी, तो वेटिंग हॉल में बैठे यात्रियों ने घटना की सूचना जंक्शन पर तैनात डिप्टी एसएस हिमांशु कुमार को दी. इस सूचना पर डिप्टी एसएस के साथ-साथ आरपीएफ, जीआरपी व बीआईटी के टीटीई वेटिंग हॉल पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए जख्मी मरीज को पीएमसीएच भेजा. हालांकि, पीएमसीएच में जख्मी यात्री को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया. इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव रवाना हो गये.
कनीय अभियंता को किया गया निलंबित : शौचालय में फर्श का काम किया जा रहा था. इसको लेकर फर्श पर लगे टाइल्स उखाड़ने के साथ-साथ गेट भी हटाये गये थे.
लेकिन, शौचालय के अंदर की दीवार कमजोर थी, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया. इस हादसे को देखते हुए रेलमंडल प्रशासन ने तत्काल पटना जंक्शन पर कार्यरत कनीय अभियंता अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है. दानापुर रेलमंडल के पीआरओ संजय कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान बैरिकेडिंग व पोस्टल लगाये गये थे. इसके बावजूद यात्री बैरिकेडिंग हटा कर शौचालय
जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें