15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बच्ची को भेजा था शिक्षिका के पास पढ़ने, पुत्र ने किया दुष्कर्म

रांची : गोमिया के निजी स्कूल की सहायक शिक्षिका अनुराधा राणा के पुत्र विशु कुमार राणा ने उन्हीं के साथ रह कर पढ़ाई कर रही एक नाबालिग (आठ वर्ष) के साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग को रिम्स में भर्ती कराया गया है़ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मंगलवार को बरियातू पुलिस ने नाबालिग के बयान […]

रांची : गोमिया के निजी स्कूल की सहायक शिक्षिका अनुराधा राणा के पुत्र विशु कुमार राणा ने उन्हीं के साथ रह कर पढ़ाई कर रही एक नाबालिग (आठ वर्ष) के साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग को रिम्स में भर्ती कराया गया है़
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मंगलवार को बरियातू पुलिस ने नाबालिग के बयान पर जीरो एफआइआर दर्ज किया है. घटना 28 जुलाई की है. गोमिया, रामगढ़, रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में इलाज कराने के बाद नाबालिग काे रिम्स में भर्ती कराया गया है. इधर, इस संबंध में एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि जीरो एफअाइआर को गोमिया भेज दिया जायेगा, उसके आधार पर वहां की पुलिस कार्रवाई करेगी़
बोकारो निवासी नाबालिग बच्ची के पिता ने बताया कि उन लोगों ने अपनी बच्ची को गोमिया निवासी योगेंद्र कुमार राणा की पत्नी अनुराधा राणा के यहां पढ़ने के लिए भेजा था. अनुराधा राणा गोमिया में एक निजी स्कूल में सहायक शिक्षिका है. बच्ची को पढ़ाने के लिए वे हर माह 3000 रुपये उनके खाते में भेजते थे. नाबालिग बच्ची के पिता बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं. घटना 28 जुलाई की है़ अनुराधा राणा ने बच्ची की मां को घटना के दिन रात 9:30 बजे सूचना दी कि उनकी बच्ची गिर गयी है.
इससे उसे काफी चोट आयी है़ उसे उल्टी भी हो रही है़ जब बच्ची की मां गोमिया पहुंची, तो देखा कि बच्ची मरणासन्न स्थिति में है़ उसके बाद गोमिया, रामगढ़ में इलाज कराने के बाद बच्ची को रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. अंत में पैसे की कमी के कारण नाबालिग को रिम्स में भर्ती कराना पड़ा. नाबालिग बच्ची के पिता ने बताया कि विशु कुमार राणा के माता-पिता, बहन आंचल कुमारी पूरी घटना की जानकारी होने के बावजूद मेरी पत्नी को बहला-फुसला कर पुलिस को घटना की जानकारी नहीं देने और मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे़
बच्ची बोली : बेलन व लात-घूसाें से बेरहमी से पीटा
मंगलवार को बच्ची ने पुलिस को बयान दिया कि भैया विशु कुमार राणा ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे बेलन से मारा. चिल्लाने की कोशिश करने पर लात-घूसाें से मारा, इसके बाद गलत काम किया. जब मेरी तबीयत खराब हो गयी, तो भैया ने मैडम को इसकी जानकारी दी. उसके बाद मैडम मुझे अस्पताल ले गयी़ बाद में मेरी मम्मी भी वहां पहुंची. बहरहाल, रिम्स के सुपर स्पेशियालिटी विंग में बच्ची का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें