मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह एक ऐसे ऐक्टर हैं, जिनके साथ हर हिरोइन और निर्माता-निर्देशक काम करने की इच्छा रखता है. इन दिनों वह रोहित शेट्टी और करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ में व्यस्त हैं और इस फिल्म में उनकी ऐक्टिंग से करण और रोहित इम्प्रेस हैं.
करण तो रणवीर सिंह के इस कदर फैन हो गये हैं कि अब वह ‘सिंबा’ के बाद एक और फिल्म में रणवीर को साइन करने का प्लान बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दो हीरो होंगे. इतना ही नहीं, अपनी इस फिल्म के लिए करण जौहर ने करीना कपूर खान और आलिया भट्ट को भी साइन किया है.
खबरों की मानें तो, करण की इस फिल्म में करीना रणवीर के ऑपोजिट नजर आयेंगी. वैसे, रणवीर और करीना की जोड़ी काफी दिलचस्प और रिफ्रेशिंग होगी. दोनों ने आज तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, ऐसे में यह पेयरिंग काफी एक्साइटिंग लग रही है. हालांकि अब देखना यह है कि करण की इस फिल्म में दूसरा हीरो कौन होगा. वैसे मेकर्स ऐसे ऐक्टर की तलाश में हैं, जो दिखने में रणवीर से छोटा हो क्योंकि वह फिल्म में रणवीर के छोटे भाई का रोल प्ले करेगा.
यह रोल नेगेटिव शेड वाला होगा. वैसे हो सकता है आलिया और रणबीर की क्यूट पेयरिंग को देखते हुए करण रणबीर को ही आलिया के ऑपोज़िट साइन कर लें. वैसे सेकंड लीड के लिए वरुण धवन का भी नाम सामने आया है, लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है.