Advertisement
सिपाही ने पीकर किया परेशान, होटल संचालक के साथ दारू पी, ले गया बाइक
धनबाद : बिहार के कटिहार जिले का कांस्टेबल दिनकर कुमार व हीरापुर धीरज होटल के मालिक कमलकांत सिंह चौधरी के विवाद के कारण मंगलवार को धनबाद थाना की पुलिस घंटों परेशान रही. बाइक चोरी करवा देने का आरोप सिपाही पर लगा था. संबंधित बाइक बरवाअड्डा किसान चौक पर लावारिस अवस्था में मिल गयी. गोमो का […]
धनबाद : बिहार के कटिहार जिले का कांस्टेबल दिनकर कुमार व हीरापुर धीरज होटल के मालिक कमलकांत सिंह चौधरी के विवाद के कारण मंगलवार को धनबाद थाना की पुलिस घंटों परेशान रही. बाइक चोरी करवा देने का आरोप सिपाही पर लगा था. संबंधित बाइक बरवाअड्डा किसान चौक पर लावारिस अवस्था में मिल गयी.
गोमो का रहने वाला सिपाही दिनकर कटिहार में पदस्थापित है. आरोप है कि सिपाही व होटल मालिक दोनों ने सोमवार की रात को शराब पी थी. सिपाही होटल मालिक का होंडा साइन बाइक मांग कर ले गया. दोनों कुछ दिन पहले से परिचित थे. बाइक लेकर नहीं लौटा तो होटल मालिक व उनके परिजन खोजबीन में जुट गये. सिपाही को फोन कर बुलाया और बाइक मांगी तो उसने स्टेशन रोड में खड़ी एक हीरोहोंडा ग्लैमर बाइक ले जाने को कहा.
होटल मालिक व उसके परिजनों ने कहा कि यह बाइक उनकी नहीं है. मामले की सूचना धनबाद थाना को दी गयी. पुलिस स्टेशन रोड में खड़ी बाइक जब्त कर थाना ले आयी. थाना में कांस्टेबल व होटल मालिक के परिजन भिड़ गये. सिपाही शराब के नशे में धुत था. धनबाद थाना में पता चला कि दोपहर में वायरलेस से सूचना मिली कि बरवाअड्डा किसान चौक पर एक लावारिस बाइक मिली है.
होटल संचालक के बेटे ने जाकर पहचान की कि बाइक उसी की है. अपनी बाइक ले जाकर वापस नहीं करने के मामले में होटल मालिक ने सिपाही के खिलाफ थाना में लिखित दी थी. पुलिस ने सिपाही को हवालात में बंद कर दिया. कुछ देर बाद एक युवक पहुंचा और स्टेशन रोड में खड़ी अपनी बाइक को पुलिस द्वारा ले आने की बात कही. धनबाद थानेदार ने कागजात की जांच कर संबंधित बाइक युवक को सौंप दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement