11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से शहर में भी नहीं चले ऑटो, दिनभर यात्री रहे परेशान

ऑटो संघ ने निकाली रैली कटिहार : ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को हुई राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ भी शामिल रहा. फेडरेशन की 17 सूत्री मांगों को लेकर हुई हड़ताल का सबसे ज्यादा असर छोटे वाहनों की आवाजाही पर पड़ा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों […]

ऑटो संघ ने निकाली रैली

कटिहार : ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को हुई राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ भी शामिल रहा. फेडरेशन की 17 सूत्री मांगों को लेकर हुई हड़ताल का सबसे ज्यादा असर छोटे वाहनों की आवाजाही पर पड़ा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो नहीं चले. हालांकि बड़े वाहनों की आवाजाही होती रही. ऑटो नहीं चलने से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. शहरी क्षेत्र में ऑटो नहीं चलने से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कोर्ट- कचहरी आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. पैदल ही लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. इस बीच हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला ऑटो संघ की अगुवाई में एक रैली भी निकाली गयी. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष वारिस हुसैन ने किया. रैली में शामिल संघ के नेताओं ने नारेबाजी भी की.
ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दयानंद सिंह, संयुक्त मंत्री गौतम घोष ने कहा कि हमारी मांगे यदि नहीं मानी गयी, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी तेज होगा. हड़ताल को सफल बनाने में संघ के अजीत कु राय, टुनटुन यादव, राम लगन सिंह, अरूप घोष, विनोद यादव, अजय कुमार, विजय कुमार, अशोक सिंह आदि नेता शामिल थे.
फेडरेशन की प्रमुख मांगें
फेडरेशन की मांगों में मोटर वाहन कानून संशोधन विधेयक 2017 को वापस लेने की मांग प्रमुख है. साथ ही पथ परिवहन उद्योग एवं पथ परिवहन कर्मियों की रक्षा के लिए विशेष कानून बनाने, पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने और इससे राज्य को होने वाले नुकसान की भरपाई करने, फिटनेस में जुर्माना की राशि 50 रुपया प्रतिदिन लगने वाले कानून को शीघ्र वापस लेने, अवैध पार्किंग के नाम पर रेलवे, नगर निगम, नगर परिषद, जिला परिषद द्वारा वाहनों से अवैध वसूली पर रोक लगाने, अंतर राज्य बस पड़ाव के मरम्मत, यात्री शेड, बिजली-पानी, मजदूरों को रेन बसेरा तथा दवा की व्यवस्था करने, पथ परिवहन से जुड़े सभी हितधारकों की रक्षा के लिए कानून बनाने आदि की मांगें शामिल हैं.
प्राणपुर में हड़ताल कर ऑटो चालकों ने जताया विरोध
प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के नाथ भट्टा मोड़ लाभा चौक के समीप एनएच 81 पर ऑटो चालक 12 घंटे तक संघ के आह्वान पर हड़ताल पर रहे. ऑटो चालक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनुज कुमार साह, सचिव मो नसीम, कोषाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ साह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के नाथ भट्टा मोड़ लाभा चौक के समीप ऑटो खड़ा कर चालकों ने हड़ताल की. मौके पर चालक मो सद्दाम, जीतेन्द्र कुमार, अरुण सिंह, पिंटू कुमार, मुरलीधर तिवारी, मो नसीम, रवि साह, अजय साह, धनंजय यादव, प्रदीप यादव, रमजानी मियां, चन्दन यादव एवं मो नेशु के साथ दर्जनों चालक मौजूद थे.
पैदल ही करना पड़ा सफर
दिनभर ऑटो नहीं चलने से यात्री परेशान रहे. खासकर शहरी क्षेत्र में यात्रियों को पांव पैदल ही सफर करना पड़ा. शहीद चौक से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों के लिए ऑटो नहीं चलने के कारण यात्री पैदल ही सफर करने के लिए विवश थे. सबसे ज्यादा परेशानी मेडिकल कॉलेज जाने वाले मरीज व उनके परिजन को उठानी पड़ी. राजू सिंह ने बताया कि जांच कराने को लेकर मेडिकल कॉलेज जाना था, लेकिन ऑटो नहीं मिलने से काफी परेशानी उठानी पड़ी. कोर्ट पहुंचने वाले भी लोग काफी परेशान दिखे. ऑटो से लोग कोर्ट परिसर तक आसानी से पहुंच जाते थे, लेकिन हड़ताल के कारण लोगों को पैदल ही कोर्ट का सफर करना पड़ा. ऑटो के नहीं चलने से खासकर महिला व बच्चे को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें