गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में अगस्त के पहले सप्ताह में 161.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसमें पांच और छह अगस्त को 101.4 मिमी बारिश हुई. अगस्त माह की औसत बारिश 256.1 मिमी है. एक सप्ताह में पचास फीसदी से अधिक बारिश हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार जून की औसत वर्षा 218.8 मिमी है,
जबकि इस माह औसत से कम 184.4 मिमी ही वर्षा हुई. वहीं जुलाई में औसत वर्षा 301.9 मिमी है, जबकि इस माह औसत से अधिक 370.9 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि अभी रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी. संभावना है कि अगस्त में औसत से अधिक वर्षा होगी. वर्षा किसानों के लिए फायदेमंद है. इससे खरीफ में धान की खेती बेहतर होने की संभावना है.