17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ प्रखंड के मंझवे और काशीचक प्रखंड के लाल बिगहा के एपीएचसी में होगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

सदर अस्पताल जैसी सुविधाओं से होगा लैस 15 अगस्त तक चालू किये जाने की है तैयारी नवादा : गांव में शहरों जैसी सुविधाएं दिये जाने की सरकार के मंशे पर पहला अध्याय का काम शुरू हो गया है. इसका पहला प्रयोग स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. जिले के दो अतिरिक्त प्राथमिक […]

सदर अस्पताल जैसी सुविधाओं से होगा लैस

15 अगस्त तक चालू किये जाने की है तैयारी
नवादा : गांव में शहरों जैसी सुविधाएं दिये जाने की सरकार के मंशे पर पहला अध्याय का काम शुरू हो गया है. इसका पहला प्रयोग स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. जिले के दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये चलन किया गया. जिसमें सदर अस्पताल के जैसी सुविधाएं दिये जाने की समुचित व्यवस्था होगी. यह सेंटर हिसुआ प्रखंड के मंझवे एपीएचसी और काशीचक प्रखंड के लाल बिगहा एपीएचसी को अपग्रेड कर बनाया जा रहा है. यह दोनों सेंटर जिला मुख्यालय से काफी दूर रहने के कारण इसका चयन किया गया है. दोनों सेंटर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में है जो जिला मुख्यालय से लगभग 20 से 25 किलो मीटर दूर है. ऐसे में उन क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित समुचित सुविधाएं प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है.
जिससे उनके जान पर बन आती है. ऐसी हालातों में इस सेंटर के माध्यम से समय रहते उचित इलाज किया जा सकेगा. इस सेंटर को 15 अगस्त तक चालू करने के लिये जिला स्वास्थ्य समिति जुटी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के विशेष सचिव सह कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने ऐसे सेंटरों के लिये राज्य के सभी जिले के सिविल सर्जन को पत्र भेज कर निर्माण करने का निर्देश दिया है.
ये होंगी 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं
मातृ स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं जहां सामान्य प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो
नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल
बालावस्था एवं किशोर स्वास्थ्य देखभाल तथा प्रतिरक्षण सेवाएं
परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोधक
राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुसार संचारी रोगों का प्रबंधन
संचारी रोग, सामान्य ओपीडी बीमारियों का प्रबंधन
गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं सामान्य प्रबंधन
नेत्र एवं इएनटी से संबंधित सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं
मानसिक स्वास्थ्य बीमारियों की स्क्रीनिंग एवं सामान्य प्रबंधन
दंत देखभाल से संबंधित सामान्य
वृद्धावस्था पैलिएटिव स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं
उक्त सूची के अलावा भी सुविधाएं दी जानी है
आयुष्मान भारत के तहत किया जा रहा सेंटर का निर्माण
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर योजना को आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत शुरू किया जा रहा है. इसके माध्यम से आम जनता को उनके निकट बेहतर व विस्तारित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व से अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा स्वास्थ्य उप केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है. इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के जिला योजना समन्वयक को प्राधिकृत किया गया है.
पूरे राज्य में तीन चरणों में खोला जायेगा सेंटर
उपरोक्त सूची अनुसार सविधाओं के साथ सामान्य प्रसव एवं टीकाकरण की सुविधा एवं बिजली के अलावा आवश्यक दवाओं की सूची के अनुसार दवाएं उपलब्ध होनी है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किये जाने वाले सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक एमबीबीएस चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कम से कम दो एएनएम को उपलब्ध करना है. पूरे राज्य में यह तीन चरणों में सेंटर खोला जाना है. इसमें नवादा भी शामिल है. फिलवक्त जिले के हिसुआ प्रखंड के मंझवे और काशीचक प्रखंड के लाल बिगहा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने की तैयारी पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है. इसे हर हाल में स्वास्थ्य विभाग को 15 अगस्त तक चालू कर देना है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि सूची के अनुसार जितनी सुविधाएं इस सेंटर में दिया जा रहा है, उतनी सुविधाएं सदर अस्पताल में भी नहीं है. सदर अस्पताल में ईएनटी और दंत चिकित्सक का अभाव है. परंतु इस सेंटर में यह सुविधाएं दी जा रही है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इन सेंटरों में योग की भी सुविधाएं दी जायेगी.
निजी जमीन पर पौधे लगा कर जीविका समूह ने मनाया उत्सव
ठगों ने रोहतास के जज के खाते से उड़ाये 20 हजार
एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी देकर ठग ने पूछ लिया पिन नंबर
ठग ने मोबाइल नंबर 8335080076 से किया था फोन
पीड़ित जज ने मॉडल थाने में दर्ज करायी ठगी की शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें