17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर से राम मंदिर निर्माण के लिए होगा आंदोलन : तोगड़िया

हथुआ : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि आगामी अक्तूबर महीने से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू किया जायेगा. इसके लिए विजयादशमी के चार दिन बाद लखनऊ से हजारों हिंदू अयोध्या के लिए कूच करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, इसके लिए संसद में कानून बने […]

हथुआ : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि आगामी अक्तूबर महीने से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू किया जायेगा. इसके लिए विजयादशमी के चार दिन बाद लखनऊ से हजारों हिंदू अयोध्या के लिए कूच करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, इसके लिए संसद में कानून बने या नहीं बने.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोमनाथ मंदिर को सरदार पटेल ने बनवाया, उसी तरह अयोध्या में राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपने पद की परवाह किये बिना सोमनाथ में मंदिर बनवाने में सहयोग किया. स्थानीय बाजार के महारानी मैरेज महल में मंगलवार को स्व जितेंद्र राय की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि 100 करोड़ हिंदू परिवार राम मंदिर बनने का सपना देख रहे हैं.

उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में सरकार बनने पर राम मंदिर बनवाने का आश्वासन दिया गया. सरकार तो बन गयी, लेकिन कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर बनवाने की बात की जा रही है. वहीं, सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर बनाने में किसी कोर्ट का आदेश नहीं लिया था. उन्होंने देश में किसानों की फसल में हो रही लूट को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 17 वर्ष में एक लाख 10 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली है. भारत में शिक्षा महंगी हो गयी है. जिससे देश के 38 प्रतिशत लोग आज कर्जदार हैं. 100 करोड़ हिंदू परिवारों में किसी बच्चे को डॉक्टर बनना है तो उसे एक करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 70 से 80 वर्ष बाद भारत का हिंदुत्व खतरे में है. हमें 100 करोड़ हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.

उन्होंने एक लाख गांवों में हिंदू केंद्र खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिंदू केंद्रों में मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा उपलब्ध कराया जायेगा और किसानों की समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने समृद्ध भारत-समृद्ध हिंदुत्व का नारा दिया. सभा की अध्यक्षता रिटायर शिक्षक सुरेंद्र पांडेय ने की. सभा को संबोधित करनेवालों में दक्षिण बिहार के प्रांत प्रभारी सह महावीर कैंसर केयर के पूर्व निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, उत्तर बिहार के प्रांत प्रभारी भोला शंकर, लखीसराय के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, झारखंड व बिहार के प्रांत प्रभारी अनिल सिंह आदि शामिल थे. मौके पर सत्येंद्र शर्मा, अरुण तिवारी, प्रिंस उपाध्याय, कोनन चावला, रत्नाकर राय, विमलेश दुबे आदि मौजूद थे. मंच संचालन सोनू कुमार ने किया.

गोपाल मंदिर व हथुआ राज पैलेस का किया भ्रमण : प्रवीण तोगड़िया ने हथुआ के गोपाल मंदिर में स्थापित ठाकुर जी का दर्शन किया व हथुआ राज पैलेस में ऐतिहासिक धरोहरों को देखा. विधि-व्यवस्था में हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण, एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, हथुआ इंस्पेक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस तैनात थी. इससे पूर्व सैकड़ों कार्यकर्ताओं में मीरगंज-सीवान मुख्य मार्ग पर जिगना ढाला पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम को लेकर पूरे हथुआ को भगवा ध्वज से भर दिया गया था.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला प्रभारी बने अभिषेक : महारानी मैरेज महल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान अभिषेक को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का जिला प्रभारी बनाया गया. प्रवीण भाई तोगड़िया ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर उन्हें सदस्यता दिलायी. इससे पूर्व वे भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें