नयीदिल्ली : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि का निधन हो गया. 94 साल के करुणानिधि पिछले 28 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. मंगलवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
Dr.M Karunanidhi passed away at 6.10 pm. Despite best efforts of our doctors and nurses to resuscitate him, he failed to respond: Kauvery Hospital https://t.co/9qayTCoAKK
— ANI (@ANI) August 7, 2018
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविंदन सेल्वाराज की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय कलैंग्नर एम करुणानिधि का सात अगस्त, 2018 को शाम छह बजकर दस मिनट पर निधन हो गया. डॉक्टरों और नर्सों की हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
इससे पहले जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत बेहद नाजुक होने की बात कही गयी थी, जिसके बाद से उनके आवास और अस्पताल में डीएमके समर्थकों की भीड़ जमा हो गयी.
करुणानिधि के गुजरने की खबर के आते ही तमिलनाडु सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी. डीएमके समर्थक सड़कों पर उतर आये.
करुणानिधि के निधन पर तमिलनाडु सरकार ने बुधवार की छुट्टी और पूरे सूबे में सात दिवसीय शोक की घोषणा की है. तमिलनाडु में थिएटर बंद कर दिये गये हैं. थिएटर ऑनर एसोसिएशन के ए रामनाथन और पन्नीरसेल्वम ने इसकी पुष्टि की. अब करुणानिधि के शव को कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया जाएगा और बुधवार सुबह राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेता रजनीकांत सहित अन्य नेताओं ने ट्वीट कर करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है.
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
उन्होंने कहा कि करुणानिधि को देश हमेशा याद रखेगा. उन्होंने ट्वीट किया, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना करुणानिधि के अनगिनत समर्थकों और परिजनों के साथ है. भारत और खासकर तमिलनाडु उनको हमेशा याद रखेगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.
My thoughts are with the family and the countless supporters of Karunanidhi Ji in this hour of grief. India and particularly Tamil Nadu will miss him immensely. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/7ZZQi9VEkm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
मोदी ने कहा, मुझे करुणानिधि से कई अवसरों पर मिलने का अवसर मिला. उनको पॉलिसी की अच्छी समझ थी और वह समाज कल्याण के कार्यों पर जोर देते थे. वह लोकतंत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध थे. आपातकाल के खिलाफ उनका कड़ा विरोध हमेशा याद किया जाएगा.
Deeply saddened at the passing away of Kalaignar M Karunanidhi.60 years a legislator,5 times CM & a pillar of many coalitions at the Centre,he influenced his State's & the National politics like few others. My deepest condolences to his family & admirers.He will be missed deeply.
— Pranab Mukherjee Legacy Foundation- PMLF (@CitiznMukherjee) August 7, 2018
Anguished to learn about the demise of veteran politician, M Karunanidhi ji. He had an impressive life journey, starting as a screen writer in Tamil film industry to being five term Chief Minister of Tamil Nadu. No one can forget his struggle during Emergency, imposed in 1975.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2018
प्रख्यात राजनीतिज्ञ, डी. एम. के. प्रमुख एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. #Karunanidhi जी का निधन दु:खद। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेशा ऊपर रखा। वंचित वर्गों के उत्थान हेतु उनके योगदान को सभी हमेशा याद रखेंगे। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।https://t.co/15UwlUBVil
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 7, 2018
DMK प्रमुख एंव सामाजिक न्याय व सांस्कृतिक क्रान्ति के योद्धा श्री एम करुणानिधि जी के निधन से पूरा देश स्तब्ध है।देश ने एक महान जननेता, महान लेखक और एक क्रांतिकारी विचारक खो दिया है।करुणानिधिजी जीवनभर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहे और पेरियार के सपनों को पूरा किया।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 7, 2018
Deeply saddened by the demise of one of the tallest leader of the country and icon of social justice & Dravidian politics Kalaignar #Karunanidhi Ji. He shall be remembered forever and ever. Deepest condolences to DMK family. #Karu pic.twitter.com/Cu9frDcfoP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 7, 2018
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रमुक नेता करुणानिधि जी का निधन राजनीतिक जगत और खासकर तमिलनाडु के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि।
— Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) August 7, 2018