नयी दिल्ली : लंदन में पिछले सप्ताह हुए विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच ताजा रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गई है.
क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड से हारी भारतीय टीम टूर्नामेंट से पहले दसवें पायदान पर थी. अब 1138 अंक के साथ वह नौवें स्थान पर है. विश्व कप विजेता नीदरलैंड शीर्ष पर बनी हुई है जबकि इंग्लैंड भी दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया दो पायदान चढकर तीसरे और अर्जेंटीना एक पायदान गिरकर चौथे स्थान पर है.