पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछा है कि वह अपनी याद से यह बता सकते हैं कि लालू-राबड़ी के 15 सालों के शासनकाल में कभी पॉजिटिव खबर होती थी. ऐसा कोई सरकारी काम होता था जिससे जनता को लाभ मिले.
15 सालों तक किसके नाक के नीचे जंगलराज चलता था. उस दौर में संस्थागत अपराध का सिस्टम किसके परिवार की देन है. भ्रष्टाचार के परिवेश में तेजस्वी का जन्म हुआ और भ्रष्टाचार में ही जवानी गुजर रही है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को यह मालूम होना चाहिए कि भ्रष्टाचार से बड़ा कोई संक्रमण नहीं होता. आपका तो पूरा परिवार ही इससे संक्रमित है. इसका असर अब नयी पीढ़ी पर भी दिखने लगी है.
अगर वर्तमान में बदलाव का प्रयास नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी आपको कभी माफ नहीं करेगी. धन अर्जित करने के आपके तरीके से आने वाली पीढ़ी प्रभावित होने से नहीं बचेगी. तेजस्वी को यह मालूम है कि गड़बड़ करने वाले सजायाफ्ता नेता बेल पर हैं. चारा घोटाले के फैसले में क्या हुआ? बेनामी संपत्ति के मामले में क्या परिवार का कोई सदस्य बचा भी है?