Advertisement
रेल अफसर रखें ध्यान, न हो कोई लापरवाही
गया : रेल दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए संरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सोमवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित डोरमेट्री में संरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुख्यालय के वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी आरएनएस यादव, स्टेशन डायरेक्टर पवनीश कट्टल, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, यातायात अधीक्षक विपिन […]
गया : रेल दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए संरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सोमवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित डोरमेट्री में संरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुख्यालय के वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी आरएनएस यादव, स्टेशन डायरेक्टर पवनीश कट्टल, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, यातायात अधीक्षक विपिन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने दीप जला कर किया.
गोष्ठी में रेलवे के करीब 60 कर्मचारियों ने भाग लिया. इस माैके पर वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी ने कर्मचारियों को रेल नियमों को ध्यान में रखकर गाड़ियों का परिचालन करने काे कहा. समय पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. गोष्ठी में हॉट एक्सल व ब्रेक बाइंडिंग, यार्ड शंटिंग, नन सिग्नलिंग परिचालन के समय कांटों की सही सेटिंग, क्लेपिंग खतरे के संकेत की अवहेलना एसपीएडी जैसे विषयों पर चर्चा की गयी.
रेलवे के अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संरक्षा संबंधित कोई दिक्कत न हो इसका ख्याल रखें. आपस में समन्वय बनाकर ट्रेनों का बेहतर परिचालन कराएं, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके. अधिकारियों ने कर्मियों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी. स्टेशन डायरेक्टर ने रेल कर्मचारियों को कहा कहा कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उन्हें तुरंत सूचना दें, ताकि समय से सहयोग दिया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement