Advertisement
हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारों से शिवमय हुआ शहर
दुर्गापुर/रानीगंज : सावन की दूसरी सोमवार को जलाभिषेक के लिये दुर्गापुर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवालयों में सोमवार की सुबह से ही कतार में लग गये. भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवालयों में जलाभिषेक किया. पूरा शहर हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय और […]
दुर्गापुर/रानीगंज : सावन की दूसरी सोमवार को जलाभिषेक के लिये दुर्गापुर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवालयों में सोमवार की सुबह से ही कतार में लग गये. भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवालयों में जलाभिषेक किया. पूरा शहर हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय और बोल बम के जयकारों से शिवमय हो गया.
हर-हर महादेव के जयकारे के साथ डीजे पर जमकर शिव भक्तों ने ठुमके लगाये. दुर्गापुर के काली मंदिर, बाबा बट्टुकेश्वर नाथ मंदिर, दुखहरण शिव नागेंद्र आठ मंदिर, अन्नपूर्णा शिव मंदिर, घोष मार्केट शिव मंदिर, भिरंगी शिव मंदिर सहित शहर के अन्य सभी शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. आस्था के इस समंदर में सभी शिवभक्त दर्शन करने को बेताब दिखे. मंदिरों में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी संदिग्धों पर नजर बनाये हुये हैं.
दूसरी सोमवारी को तड़के दामोदर नदी घाट पर जल लेने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे. इनमें महिला श्रद्धालुओं की तादाद भी अच्छी-खासी रही. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के उत्साह देखते बन रहा था. डीजे से बज रहे कांवड़ धुन के गीतों पर थिरकते युवाओं की टोलियां भक्ति की अलग नजारा पेश कर रह थीं. दुर्गापुर महकमा के विभिन्न इलाकों से कांवड़ियों का जत्था वाहनों व ट्रेनों से बोल बम के नारों के साथ बंगाल के हुगली जिला स्थित तारकेश्वर धाम और झारखण्ड के देवघर स्थित बाबा नगरी के बाद गोड्डा जिले में बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिये प्रस्थान करता दिखा.
कांवड़ियों का जत्था रवाना होने के कारण पूरा शहर ही केसरिया रंग में रंगा भक्ति रस में डूबा नजर आने लगा है. कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का गश्ती दल भी सड़कों पर भ्रमण कर उनका जायजा ले रहा था. गौरतलब हो कि दामोदर नदी से जल उठा कर शिव भक्त शहर के विभिन्न शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करते हैं.
इसके आलावा अजय नदी से भी जल उठा कर शिव भक्तों द्वारा महकमा के विभिन्न देवालयों में जलाभिषेक किया जाता है. इस्पात नगर के कनिष्क रोड शिव मंदिर, जयदेव शिव मंदिर ,बेनचिति के उत्तर पल्ली, कोर्ट मोड़, विधाननगर, स्टेशन बाजार, मायाबाजार, मेन गेट के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ जमा हुई थी.
भोलेभक्तों की सेवा के लिये जगह-जगह सेवा शिविर लगाये गये हैं. प्रांतिक क्लब शिविर लगाकर भक्तों, श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया. मौके पर रुपा राय, तपन घोष, कृष्ण थालिया, शंकर मिश्रा आदि ने सफल भूमिका निभाई. उल्लेखनीय है कि सावन का पूरा महीना शिव पूजा और आराधना के लिए विशेष होता है. सावन का महीना आते ही बाबा के भक्त भोलेनाथ की भक्ति में डूब जाते हैं. मान्यता है कि भोलेनाथ को सावन बेहद प्यारा है और थोड़ी सी भक्ति से ही बाबा प्रसन्न हो जाते हैं.
सावन के पावन महीने की दूसरी सोमवारी को रानीगंज अंचल के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक, पूजा-अर्चना को उमड़ी. सुप्रसिद्ध सत्यनारायण शिव मंदिर, सीतारामजी शिव मंदिर, गौशाला शिव मंदिर में सामूहिक रूद्राभिषेक का आयोजन हुआ. इसमें सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की गई. पंडित मुरारी जोशी ने कहा कि सावन महीने में रूद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है. मानव जीवन में समृद्धि भगवान शिव के रूद्र अभिषेक से होती है.
तन-मन-धन तीनों में वृद्धि होती है. पारिवारिक, सांसारिक सभी क्षेत्रों में बहुमुखी विकास होता है. दूसरी ओर सामूहिक रुद्राभिषेक से विश्व का कल्याण होता है. भगवान शिव वैसे तो मात्र एक लोटा जल से ही प्रसन्न होते हैं लेकिन वेदों के मुताबिक रूद्राभिषेक से जन कल्याण, विश्व कल्याण होता है.
बक्रेश्वर धाम शिव मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
पानागढ. वीरभूम के विभिन्न शिव मंदिरों, शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी को विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं, भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इन मंदिरों, शिवालयों के समक्ष सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी. बारी-बारी इन्होंने जलाभिषक कर भगवान शिव की आराधना की. जिले के बक्रेश्वर शिवधाम स्थित प्राचीन शिव मंदिर के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक तथा दूध से स्नान कराते भक्तों को देखा गया.
भक्त मंदिरों, शिवालयों में सुबह से ही पहुंच रहे थे. सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. दूसरी सोमवारी पर भारी संख्या में भक्त शिव मंदिर में शिव की आराधना तथा जलाभिषेक के लिये पहुंचे. बक्रेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में जलाभिषेक करते शिव भक्त जुटे थे. ]
जिले के अन्य क्षेत्रों से गंगाजल लेकर शिव मंदिर में भक्त जलाभिषेक को पहुंचे हुये थे. गेरूआ वस्त्र धारण कर शिवभक्त वीरभूम जिले के अलावा आसपास के जिलों, झारखंड से भी जलाभिषेक के लिये बक्रेश्वर धाम शिव मंदिर पहुंच रहे हैं. व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. मंदिर कमेटी भी इस दिशा में तत्पर दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement