नयी दिल्ली : इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की तैयारी में है. हालांकि जिस तरह से पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया था, उसको देखते हुए कप्तान विराट कोहली को अगले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश का चयन करना आसान नहीं होगा.
इस बीच मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लार्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये डेविड मलान की जगह 20 वर्षीय ओली पोप के रूप में अपनी टीम में नया चेहरा शामिल किया है जबकि बेन स्टोक्स अदालती कारणों से नौ अगस्त से शुरू होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
इंग्लैंड की टीम घोषणा को बाद सोशल मीडिया पर धमाका करने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार ट्वीट किया है. आप भी पढ़ें.
Pope likely to play for England,
Should India play Pujara in the second test. ?
After all it’s Lords— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2018
गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली की पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन की बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया.