चि मिन्ह सिटी : एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन कल से यहां शुरू हो रहे वियतनाम ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट में सीनियर सर्किट पर उतरेंगे तो उनका लक्ष्य अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखने का होगा . उत्तराखंड के 16 बरस के लक्ष्य ने पिछले महीने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप जीती और पुरूष एकल स्वर्ण जीतने वाले 53 बरस में वह पहले भारतीय बने . लक्ष्य सिंगापुर के एंग जिन रेइ रियान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे जबकि अजय जयराम का सामना वियतनाम के ले डुक फाट से होगा.
रूस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे मिथुन मंजूनाथ का सामना किसी क्वालीफायर से होगा. अभिषेक येलिगार मारीशस के जार्जेस जूलियेन पाल से खेलेंगे जबकि श्रेयांश जायसवाल का सामना भी किसी क्वालीफायर से होगा. राहुल यादव का मुकाबला तियेन मिन्ह एंगुयेन से होगा. सिद्धार्थ प्रताप सिंह चीनी ताइपै के लू चिया हुंग से खेलेंगे जबकि कार्तिकेय गुलशन कुमार की टक्कर इंडोनेशिया के शेसार एच रूस्तावितो से होगी.
बोधित जोशी का सामना थाईलैंड के अदुलराक नामकुल से होगा. महिला एकल में रूत्विका गाड्डे का सामना मलेशिया की यिन फुन लिम से होगा. मुग्धा अग्रे सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की हान यूइ से खेलेगी जबकि वैदेही चौधरी की टक्कर अमेरिका की क्रिस्टल पान से होगी. रसिका राजे क्वालीफायर से खेलेगी. महिला युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त मेघना जे और पूर्विषा एस राम क्वालीफाइंग दौर में चुनी गई किसी जोड़ी से खेलेगी.