Advertisement
पटना : ब्रजेश ठाकुर की जमानत का विरोध करेगी सरकार
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में गिरफ्तार ब्रजेश ठाकुर की जमानत याचिका पर सुनवाई को दौरान सरकार विरोध करेगी. विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग भी इस बात की जांच कर रहा है कि ब्रजेश ठाकुर का कोई एनजीओ तो विभाग की किसी योजना का संचालन तो नहीं कर […]
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में गिरफ्तार ब्रजेश ठाकुर की जमानत याचिका पर सुनवाई को दौरान सरकार विरोध करेगी. विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग भी इस बात की जांच कर रहा है कि ब्रजेश ठाकुर का कोई एनजीओ तो विभाग की किसी योजना का संचालन तो नहीं कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि विभाग आंतरिक तौर पर इसकी जांच कर रहा है.
इधर समाज कल्याण विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित छह जिलों के बाल संरक्षण इकाई ( एडीसीपी) के सहायक निदेशक को निलंबित कर दिया है. सभी निलंबित सहायक निदेशक पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई की टीम द्वारा किए गए सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आधार पर किया गया है. इन पर निरीक्षण रिपोर्ट में कभी भी संस्थानों की वस्तुस्थिति से अवगत नहीं कराने का आरोप भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement