बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बरियापुर के पास रविवार को एक कार धू-धू कर जल गयी. जानकारी के मुताबिक सिगरेट की चिनगारी से कार में आग लगी थी. देखते- ही -देखते कार जल कर खाक हो गयी. हालांकि, कार पर सवार दो लोग सकुशल बाहर निकल गये. दरअसल पटना साहिब निवासी मंटू कुमार अपनी कार से बिहारशरीफ की ओर जा रहा था.
बिट्टू कुमार ड्राइविंग कर रहा था. इस दौरान कार मालिक ने कश लगाकर सिगरेट भूलवश कार के अंदर ही फेंक दिया. अचानक आग की लपट देख कर मालिक व चालक ने आनन-फानन में कार सड़क किनारे लगा दी. वहीं, कार से बाहर भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की.