Advertisement
पटना : एनएच-80 का कायाकल्प करेगी अब एनएचएआई
पटना : एनएच 80 की न केवल स्थिति सुधरेगी, बल्कि मुंगेर से मिर्जा चौकी के बीच एनएच-80 के समानांतर फोर लेन सड़क भी बनेगी. सड़क की स्थिति सुधरे इसके लिए फेज वाइज एनएचएआई को हैंडओवर किया जा रहा है. पूरी तरह से सड़क हैंडओवर होने के बाद इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी. फोर […]
पटना : एनएच 80 की न केवल स्थिति सुधरेगी, बल्कि मुंगेर से मिर्जा चौकी के बीच एनएच-80 के समानांतर फोर लेन सड़क भी बनेगी. सड़क की स्थिति सुधरे इसके लिए फेज वाइज एनएचएआई को हैंडओवर किया जा रहा है. पूरी तरह से सड़क हैंडओवर होने के बाद इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी.
फोर लेन बनाने का काम एनएचएआई ही करेगी. फोर लेन ग्रीन फील्ड एलायनमेंट होगा. इसमें शहर से बाहर सड़कें बनेंगी. अहमदाबाद की सांईं कंसलटेंट इसकी डीपीआर तैयार कर रही है. फोर लेन बनाने का काम प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज में शामिल है. फोर लेन मुंगेर के मोहिनद्दीनपुर से शुरू होगा. पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर की लाइफ लाइन एनएच-80 को स्टेट हाईवे में रख कर राज्य सरकार खुद इसे दुरुस्त रखने पर विचार कर रही है. एनएच-80 मोकामा के हथीदह से शुरू होकर मिर्जा चौकी तक है. हथीदह से मुंगेर तक सड़क को एनएचएआई को हैंडओवर किया गया है. इस पार्ट में सड़क दुरुस्त है. मुंगेर से मिर्जा चौकी में भागलपुर जिले में सड़क की स्थिति खराब है.
स्टेट हाईवे में शामिल करने की तैयारी
मुंगेर से मिर्जा चौकी फोर लेन निर्माण को लेकर एनएच-80 को स्टेट हाईवे में शामिल करने पर विचार हो रहा है. पिछले दिनों विभागीय मंत्री नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर विचार-विर्मश किया गया था. इस मामले में पथ निर्माण विभाग शीघ्र निर्णय लेगा. विभाग का एनएच विंग अभी सड़क को दुरुस्त करवा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement