22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स फॉरेंसिक विभाग की छत से टपकता है पानी

रांची : रिम्स फाॅरेंसिक विभाग के विद्यार्थी व शिक्षक परेशान हैं. भवन की जर्जर स्थिति से विद्यार्थियों को पढ़ने व शिक्षकों को पढ़ाने में दिक्कत होती है. डेमोंस्ट्रेशन हॉल (जहां बॉडी को दिखा कर पढ़ाई होती है) में कई वर्षों से मरम्मत का काम नहीं हुआ है, जिससे फॉल सिलिंग जगह-जगह टूट गयी है. सिलिंग […]

रांची : रिम्स फाॅरेंसिक विभाग के विद्यार्थी व शिक्षक परेशान हैं. भवन की जर्जर स्थिति से विद्यार्थियों को पढ़ने व शिक्षकों को पढ़ाने में दिक्कत होती है. डेमोंस्ट्रेशन हॉल (जहां बॉडी को दिखा कर पढ़ाई होती है) में कई वर्षों से मरम्मत का काम नहीं हुआ है, जिससे फॉल सिलिंग जगह-जगह टूट गयी है. सिलिंग के टूट जाने के कारण हॉल में पानी फैल जाता है.
बारिश के मौसम में विद्यार्थियों को टपकते हुए पानी के बीच में पढ़ाई करनी पड़ती है. इसके अलावा सीनियर डॉक्टरों व शिक्षकों के ऑफिस की दीवार बारिश के पानी के रिसाव से खराब हो गयी है. दीवार पर किया गया पोचारा व पेंट दीवार से अलग हो गये हैं. पतली परत निकल कर जहां-तहां गिर जाती है.
विभाग के सीनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार डेमोंस्ट्रेशन रूम व सीनियर डाॅक्टरों के ऑफिस की खराब स्थिति की जानकारी प्रबंधन को दी गयी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसी विभाग के डॉ संजय कुमार उपाधीक्षक भी बनाये गये हैं. ऐसे में विभाग के सीनियर डाॅक्टरों को उम्मीद जगी है कि विभाग में मरम्मत कार्य शीघ्र होगा.
शासी परिषद की बैठक में भवन की मरम्मत के लिए बजट पर स्वीकृति हुई है. उम्मीद है कि शीघ्र ही फाॅरेंसिक विभाग में भी मरम्मत का कार्य शुरू होगा.
डॉ संजय कुमार, उपाधीक्षक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें