Advertisement
रातभर बारिश, सड़कें जलमग्न, कई इलाके अंधेरे में, अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार
जमशेदपुर : जमशेदपुर में मौसम का नजारा रविवार को बदला-बदला रहा. दिन की तेज धूप व उमस भरी गर्मी रही. वहीं रविवार की रात तेज बारिश ने शहर के कई निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया. मौसम विभाग के रांची केंद्र की मानें, तो अगले 24 घंटे बादल छाये रहने के साथ भारी बारिश के […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर में मौसम का नजारा रविवार को बदला-बदला रहा. दिन की तेज धूप व उमस भरी गर्मी रही. वहीं रविवार की रात तेज बारिश ने शहर के कई निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया. मौसम विभाग के रांची केंद्र की मानें, तो अगले 24 घंटे बादल छाये रहने के साथ भारी बारिश के आसार हैं. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 77 प्रतिशत व न्यूनतम 72 प्रतिशत ही रहा.
आज ब्यांगबिल डैम का एक फाटक खुलेगा,बढ़ सकता है खरकई का जलस्तर
जमशेदपुर: सोमवार की सुबह 9 बजे रायरंगपुर ब्यांगबिल डैम का एक फाटक खोला जायेगा. यह सूचना रायरंगपुर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को दी है. रायरंगपुर सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया है कि ब्यांगबिल डैम की कुल क्षमता 305 मीटर की तुलना में 304. 67 मीटर तक रिजर्वायर का जल स्तर पहुंच गया है. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि डैम का एक फाटक खुलने से खरकई नदी का जलस्तर थोड़ा बढ़ सकता है. बढ़े हुए जलस्तर का प्रभाव दोपहर तक जमशेदपुर में दिखेगा. पिछले सप्ताह भी डैम का एक फाटक खोला गया था, जिसके बाद नदी का जल स्तर बढ़ गया था.
स्टेशन पुल, रंग कारखाना अंडर ब्रिज, हावड़ा ब्रिज सड़क, मानगाे पुल पर जलजमाव
रविवार की शाम से शुरू हुई बारिश ने रात दस बजे के बाद जाेरदार रूप धारण कर लिया. बारिश के कारण निचले इलाकाें में जलजमाव की स्थिति बन गयी. पानी की निकासी नहीं हाेने के कारण शहर के सभी इलाकाें में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हाे गयी. देर रात तक 45 मिमी से अधिक वर्षा होने की बात माैसम विभाग ने कही है. एमजीएम अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी, अॉपरेशन थियेटर, एक्स-रे काउंटर में पानी प्रवेश कर गया है, जिससे मरीजाें के साथ-साथ मेडिकल सहायकाें काे भी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था.
बारिश से परेशान लाेगाें काे बिजली विभाग ने भी तंग किया. रात करीब पाैने बारह बजे मानगाे कुंवर बस्ती सब स्टेशन से बिजली गुल हाे गयी. कदमा-साेनारी में भी विद्युत की आपूर्ति पर असर पड़ा. एमजीएम गाेलचक्कर, मानगाे पुल, हावड़ा ब्रिज, रेलवे स्टेशन पुल, जुगसलाई रंग कारखाना अंडर ब्रिज, टिनप्लेट काली मंदिर चाैक, सबुज कल्याण चाैक, बारीडीह चाैक समेत कई क्षेत्राें की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हाे गयी. बर्मामाइंस गाेदाम एरिया, टाटानगर फाउंड्री में पानी भर जाने के कारण लाेग परेशान रहे.
हावड़ा ब्रिज के पास चार पहिया वाहन के दरवाजाें तक पानी चढ़ गया. भारी वाहनाें के वहां से गुजरने के कारण पानी आस-पास की दुकानाें में भी प्रवेश कर गया. लगातार हाे रही बारिश के कारण बागबेड़ा, शास्त्रीनगर, आशियाना, मानगाे, भुइयांडीह, डिमना राेड में डूब क्षेत्र में रहने वालाें की राताें की नींद उड़ गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement