Advertisement
बाइक मेडिकल टीम सोमवार को मेला में करेगी स्वास्थ्य जांच
देवघर : श्रावणी मेला की दूसरे सोमवारी पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलंत मोटरसाइकिल चिकित्सा सेवा बहाल की गयी है. ताकि बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इस सेवा की शुरुआत पहली सोमवारी से ही की गयी है. जिसमें छह मोटरसाइकिल पर नौ स्वास्थ्यकर्मियों […]
देवघर : श्रावणी मेला की दूसरे सोमवारी पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलंत मोटरसाइकिल चिकित्सा सेवा बहाल की गयी है. ताकि बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इस सेवा की शुरुआत पहली सोमवारी से ही की गयी है. जिसमें छह मोटरसाइकिल पर नौ स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है.
जिसका नेतृत्व जिला टीवी केंद्र के एसटीएलएस संतोष कुमार सिंह कर रहे हैं. साथ ही एक एंबुलेंस भी साथ रखा हुआ था, ताकि रूट लाइन में कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मरीजों को दिक्कत होने पर तुरंत यह टीम द्वारा प्राथमिक उपचार करेगी. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा दिया जायेगा. साथ ही कांवरियों की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल तथा वाट्सअप से भी सभी को जोड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement