17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में खुलेगा एम्स : अश्विनी चौबे

जलालपुर (सारण) : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि राज्य का दूसरा एम्स उत्तर बिहार में खुलेगा, जिससे उत्तर बिहार के आठ जिले लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि इन जिलों की बड़ी आबादी के स्वास्थ्य सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. श्री चौबे रविवार को सामुदायिक अस्पताल […]

जलालपुर (सारण) : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि राज्य का दूसरा एम्स उत्तर बिहार में खुलेगा, जिससे उत्तर बिहार के आठ जिले लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि इन जिलों की बड़ी आबादी के स्वास्थ्य सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है.
श्री चौबे रविवार को सामुदायिक अस्पताल जलालपुर के परिसर में पटना एम्स के डॉक्टरों की ओर से आयोजित मेगा मेडिकल कैंप के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला लगाने के लिए विभाग की ओर से बारह-बारह लाख रुपये आवंटित किये गये हैं.
देश भर के गांवों में स्थित डेढ़ लाख स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित किया जा रहा है. आयुष्मान मित्र योजना देश की अनोखी योजना है जिसमें राज्य के पांच करोड़ की आबादी लाभान्वित होगी. मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल खोला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बीपीएल और गैर बीपीएल श्रेणी के मरीजों को गंभीर बीमारी होने पर इलाज के लिए राष्ट्रीय आरोग्य निधि से दस लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है. इसका लाभ आज हजारों लोग उठा चुके हैं. समारोह में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ व सबका विकास को धरातल पर उतार रही है.
सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि बहुत खुशी है कि आज मेरे क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगा है. समारोह को एमएलसी व कार्यक्रम को आयोजित कराने के मुख्य सूत्रधार ई. सच्चिदानंद राय, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया.
टेली मेडिसिन के माध्यम से किया गया उपचार : एम्स से आये वरीय चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के 2000 से अधिक लोगों का टेली मेडिसिन के माध्यम से निःशुल्क इलाज किया गया. पटना एम्स के लगभग 35 प्रमुख चिकित्सक एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे थे.
टेली मेडिसिन के वरीय चिकित्सक डॉ संजय पांडेय व डॉ अनिल कुमार पूरी टीम के साथ पहुंचे थे. कैंप में डॉ संजय, डॉ रमेश कुमार, डॉ अनामिका सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ अजय शाह, डॉ इमरान, डॉ अमित कुमार, डॉ वैभव सहाय, डॉ जगजीत पांडेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें